Posted inक्रिकेट

ये है भारत की 20 सबसे रहस्मयी और भुतहा जगह, जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए

लद्धाख की मेग्नेटिक हिल

भारत

लद्दाख की चुंबकीय पहाड़ी किसी रहस्य से कम नही है, इस पहाड़ी पर कार अपने दम पर या बंद अवस्था में लुढ़कती हुई दिखती है.  इन कारो का आकर्षण चुंबकीय बल के कारण माना जाता है, वास्तव में यह चुम्बकीय कारण ही है ये पहाड़ियां चुम्बकीय अवधारणा से संबंधित है. फिर भी यह रहस्यमयी जगह लद्दाख की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों का ध्यान प्रभावी रूप से अपनी और आकर्षित करती है.

केरल के कोडिन्ही गाँव में पैदा होते जुड़वाँ बच्चे

केरल का कोडिन्ही गाँव भारत के प्रमुख रहस्यमयी स्थानों में से एक है. आपने सीता –गीता और जुड़वाँ जेसी फिल्मो के सीन देखे होगे। ठीक उसी प्रकार आपको केरल के कोडिन्ही गाँव में जुड़वाँ जोड़े देखने को मिलते है जो इस जगह को रहस्यमयी बनाती है यहाँ 2000 जनसंख्या में से लगभग 350 जुड़वाँ जोड़े है जो किसी रहस्य से कम नही है.

Exit mobile version