Posted inक्रिकेट

ये है भारत की 20 सबसे रहस्मयी और भुतहा जगह, जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए

मेघालय का रहस्मयी जंगल

भारत

मेघालय के चेरापूंजी में खासी और जयंतिया जनजाति के लोगो के द्वारा पेड़ों से पुल का निर्माण किया जाता है. यहाँ के लोग पेड़ो की मोटी जड़ो और शाखायो को नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जोड़कर पुल का निर्माण करते है यह पेड़ एक दूसरे से चिपके हुए होते है. जिससे नदी कि बीच एक प्राकृतिक पुल का निर्माण होता है. यह जगह पर्यटकों को बहुत ही आकर्षक लगती है,जो उनके लिए किसी रहस्य से कम नही है.

शिवपुर के इस पत्थर को 11 लोग उंगली से उठा सकते है

 

भारत की वाणिज्यिक राजधानी- मुंबई के पास शिवपुर शहर की घटना वास्तव में किसी रहस्य से कम नही है. यहाँ शिवपुर कि अचंभित करने वाली बात यह है कि यहाँ क़मर अली दरवेश की दरगाह में 200 किलो वजन का एक पत्थर है और इस पत्थर को तभी उठाया जा सकता है जब ग्यारह आदमी मिलकर इसे अपनी उंगली से उठाते हैं. इसके अलावा, एक शर्त यह भी होती है कि पत्थर को उठाते समय संत के नाम का जप किया जाना चाहिए अन्यथा प्रयास असफल हो जाता है. जो किसी रहस्य से कम नही है.

Exit mobile version