Posted inक्रिकेट

ये है भारत की 20 सबसे रहस्मयी और भुतहा जगह, जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए

मधुमक्खी के छत्ते के समान है ये मठ

भारत

लद्दाख कि बर्फीली पहाडियों पर बना हुआ फुकताल मठ कि संरचना मधुमखियो के छत्ते के सामान है एक गुफा के अंदर बना हुआ यह मठ 2500 साल पुराना माना जाता है. उस गुफा में बने मठ के सामने एक गहरी खाई है, इस मठ तक पहुचना बहुत मुश्किल माना जाता है, यह कल्पना करना भी किसी रहस्य से कम नही नही है कि 12 वी शताब्दी में इस मठ का निर्माण कैसे किया गया होगा. यहाँ रास्ता लद्दाख के सबसे कठिन रास्तो में से एक है.

महाराष्ट्र का शनि मंदिर

महाराष्ट्र का शनि शिगनापुर गाँव एक अनोखा गाँव किसी रहस्य से कम नही है. यहाँ के किसी भी घर में दरवाजे नहीं हैं.  इसके अलावा, वे अपनी कीमती चीजों को बंद नहीं करते हैं. यह शनि शिंगनापुर में यह माना जाता है कि भगवान शनि गांव की रक्षा करते हैं और वह उस व्यक्ति को दंडित करते है, जो यहां किसी भी तरह का अपराध करने की कोशिश करता है. वास्तव में यह गाँव किसी रहस्य से कम नही है .

Exit mobile version