उड़ीसा राज्य का रहस्यमयी समुद्री तट
आपने एक शांत और शानदार समुद्र तट की हमेशा ही कल्पना कि होगी लेकिन उड़ीसा का यह समुद्री तट आपको किसी रहस्य के कम नही लगेगा. यह समुद्री तट जो उच्च ज्वार के कारण गायब हो जाता और ज्वार कम होने के बाद यह फिर से दिखने लगता है. उड़ीसा का यह तट हाईड एन सीक बीच के नाम से भी जाना जाता है.
लेपाक्षी का रहस्मयी हैंगिग पिलर
आंध्र प्रदेश में स्थित लेपाक्षी मंदिर, निस्संदेह प्राचीन वास्तुकला का चमत्कार है. और वास्तव में यह किसी रहस्य से कम नही है. माना जाता है कि इस मंदिर में कुल 70 खंभे हैं जिनमें से एक खंभा बिना किसी सहारे के लटका हुआ है, जिसेसे पृथ्वी को कोई भी भाग नहीं छूता है! दावे सही हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए पर्यटक इसके नीचे से पतली वस्तुयें निकालते हैं. स्थानीय लोगो की आस्था के अनुसार, इस स्तंभ के नीचे से गुजरने वाली वस्तुएँ से आपके जीवन में खुशियाँ आती हैं.