Posted inक्रिकेट

ये है भारत की 20 सबसे रहस्मयी और भुतहा जगह, जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए

दुनिया में एक रहस्य ही एक ऐसा शब्द माना जाता है जिसे सुनकर लोगों का मन विचलित हो उठता है. यह शब्द किसी के भी मन में अलग-अलग मुद्दो पर सोचने पर मजबूर कर देता है. इसके अलावा कई लोग ऐसे होते है जिनके मन में इस तरह की रहस्मयी जगहों में घुमने का विचार आ जाता है, और उन स्थानों की खोज में जुट जाते है. प्रकृति अपने अंदर ऐसे-ऐसे रहस्य समाहित किये हुए है, जिनके बारे में सुनकर या देखकर हर कोई अचरज में पद जाता है. अज के इस खास लेख में हम बात करेंगे भारत की सबसे रहस्यमयी जगहों के बारे में जिनके बारें में सुनकर लोगों की रूह कांप जाती है.

भारत के केरल राज्य में होती रहस्यमयी लाल रंग की वर्षा

भारत

केरल के इडुक्की और कोट्टायम जिले में लाल रंग कि बारिश जेसी एक अजीब घटना देखी गई जिसने सबको चौका दिया था.  यहाँ लाल रंग कि बारिश सन 1986 में हुयी थी जिसके बाद  ये घटना कई बार देखी गई है, और यह घटना पिछली बार 2012 देखने को मिली थी. यह लाल रंग कि बर्षा पानी से निकाले गए ठोस वर्णक जैविक कोशिकाओं की ही तरह दिखती थी.

भारत की प्रसिद्ध रहस्यमय झील जहां मिलते है अनगिनत कंकाल

कंकाल झील नाम से मशहूर यह झील उत्तराखंड के रूपकुंड जिले में है. इस झील के बारें में ऐसा कहा जाता है कि समय-समय पर इस झील के बर्फीले पानी के पिघलने पर मानव कंकाल देखने को मिलते है. पहली बार जब इस तरह के मानव कंकाल मिले थे जिसपर  वैज्ञानिकों ने शोध किया और चौकाने वाली बात बतायी, उनके मुताबिक यह कंकाल लगभग 1200 वर्ष पुराने है.

इन कंकालो के मिलने को लेकर इस क्षेत्र के लोगों मिली जानकारी के अनुसार यह कंकाल राजा जसधावा और उनके सहयोगियों के माने जाते है जो नंदा देवी को श्रद्धांजलि देने गए थे. अभिषेक के लिए संगीत बजाते और नृत्य करते समय देवता उनसे क्रोधित हो गए और भूस्खलन की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी थी. रूपकुंड का ट्रेक अभी भी उत्तराखंड में प्रसिद्ध ट्रेकिंग मार्गों में से एक है.

Exit mobile version