Posted inक्रिकेट

“नया बल्ला लेकर क्या उखाड़ लेगा” खराब फॉर्म से उबरने के लिए केएल राहुल खरीदने पहुंचे “मैजिक बैट”, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मज़े

खराब फॉर्म से उबरने के लिए Kl Rahul खरीदने पहुंचे &Quot;मैजिक बैट&Quot;, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
खराब फॉर्म से उबरने के लिए KL Rahul खरीदने पहुंचे "मैजिक बैट", सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

खराब फॉर्म से उबरने के लिए KL Rahul खरीदने पहुंचे “मैजिक बैट”, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने सीरीज में अब तक अपना दबदबा बनाए रखा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार वापसी की है। वहीं केएल राहुल(KL Rahul) अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। इसी बीच वह बैट खरीदने वाली कंपनी एसजी के फैक्ट्री पहुंचे।

अच्छा प्रदर्शन करने में रहे हैं नाकाम

खराब फॉर्म से उबरने के लिए Kl Rahul खरीदने पहुंचे “मैजिक बैट”, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

केएल राहुल(KL Rahul) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल(KL Rahul) की बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो दो टेस्ट की तीन पारियों में 38 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। पिछली 10 टेस्‍ट पारियों में राहुल ने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाए हैं।

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जब टीम इंडिया का चयन किया गया तब केएल राहुल(KL Rahul) से उनकी उपकप्तानी छिन ली गई। बता दें कि पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हैं। ऐसे में आने वाले मैचों में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को खेलते हुए देखा जा सकता है।

बैट बनाने वाली फैक्ट्री पहुंचे

केएल राहुल(KL Rahul) बीते कुछ समय से फॉर्म में आने के लिए लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इस बीच वह बैट बनाने वाली कंपनी एसजी की मेरठ वाली फैक्ट्री पहुंचे। एसजी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर केएल राहुल(KL Rahul) की तस्वीरें साझा की। केएल राहुल(KL Rahul) इन तस्वीरों में बल्ले को जांचते परखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे कयास ये लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल यहां अपने लिए बल्ला खरीदने आए थे। केएल राहुल(KL Rahul) के साथ एसजी के सह मालिक पारस आनंद भी नजर आ रहे हैं।

फैंस ने जमकर किया ट्रोल

https://twitter.com/Jitenkng/status/1628293971247251456?s=20

 

यह भी पढ़ें: Women’s T20 WC: सेमीफाइनल से पहले ही भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान हरमनप्रीत कौर – पूजा वस्त्रकर टीम से हुई बाहर

“कब तक पृथ्वी-शुभमन गिल को अनदेखा करोगे”, टीम इंडिया के पुराने साथी ने द्रविड़-रोहित को लगाई फटकार, केएल राहुल को कही चुभने वाली बात 

Exit mobile version