Posted inक्रिकेट

TODAY GOLD PRICE 12 MAY 2021: अक्षय तृतीया पर सस्ता सोना खरीदने का है आखिरी मौका, 60 हजार पहुंचने वाली है कीमत

Today Gold Price 12 May 2021: अक्षय तृतीया पर सस्ता सोना खरीदने का है आखिरी मौका, 60 हजार पहुंचने वाली है कीमत

TODAY GOLD PRICE 11 MAY 2021: MCX पर जून डिलीवरी वाला सोना 136 रुपये की गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट कम होती गई। सुबह सवा 10 बजे यह 76 रुपये यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 47557 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 47633 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह 47497 रुपये के भाव पर खुला। सुबह के सत्र में इसने 47465 रुपये का न्यूनतम और 47561 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। अगस्त डिलीवरी वाला सोना भी 87 रुपये की गिरावट के साथ 48090 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी में भी आई गिरावट

चांदी की कीमतों में भी बुधवार को गिरावट का रुख है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी सुबह सवा 10 बजे 385 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 71544 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सुबह के सत्र में इसने 71300 रुपये का न्यूनतम और 71805 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 305 रुपये की गिरावट के साथ 72629 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

60 हजार पहुंचने वाली है कीमत

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में गिरावट निवेशकों और खरीदारों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि इसमें आगे तेजी रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि सोने में पिछले कुछ दिनों से तेजी आ रही है और यह 48,000 रुपये के आसपास कुछ गिरावट की उम्मीद की जा रही थी। उनका कहना है कि मिड टर्म में यह 52,000 रुपये और लॉन्ग टर्म में 60,000 रुपये तक जा सकता है। इसी तरह चांदी की कीमत मिड टर्म में 76000 रुपये तक जा सकती है जबकि लॉन्ग टर्म में यह 85,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

2020 में 57000 के पार चला गया था सोने का भाव

2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी आई थी, जिसकी वजह कोरोना वायरस रहा। महामारी की वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे, इस कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव अगस्त 2020 में 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया था। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है। पिछले साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली।

Exit mobile version