Posted inक्रिकेट

टी20 एशिया कप के टॉप 5 गेंदबाज, कुलदीप यादव ने भी लिस्ट में नंबर 2 पर बनाई जगह

Top-5-Bowlers-Of-T20-Asia-Cup-Kuldeep-Yadav-Also-Made-It-To-The-List-At-Number-2

T20 Asia Cup: टी20 एशिया कप का इतिहास हमेशा से रोमांच और शानदार प्रदर्शनों से भरा रहा है। बल्लेबाज़ों की चमक के बीच कई बार गेंदबाज़ों ने भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच का पूरा पासा पलट दिया है। एशिया कप के इतिहास में कुछ ऐसे जादुई स्पेल दर्ज हुए हैं जो क्रिकेट फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। तो आइए जानते हैं टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup) इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज़ी प्रदर्शन।

T20 Asia Cup के टॉप 5 गेंदबाज

T20 Asia Cup

1. भुवनेश्वर कुमार

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का है। जिन्होंने 2022 एशिया कप (T20 Asia Cup) में अफगानिस्तान के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया था। उन्होंने मात्र 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। यह एशिया कप इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन माना जाता है। उनकी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के सामने अफगान बल्लेबाज़ टिक ही नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में धमाल मचाने वाला ये खिलाड़ी कभी करना चाहता था आत्महत्या, आज बना करोड़ों का हीरो

2. कुलदीप यादव

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव का है। इस चाइनामैन गेंदबाज एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup) में अपनी फिरकी का जादू दिखाया। यूएई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। यह प्रदर्शन इसलिए खास रहा क्योंकि उन्होंने रन देने में भी बेहद किफायत दिखाई। उनकी गेंदों ने बल्लेबाज़ों को पूरी तरह छकाया और इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें लिस्ट में दूसरा स्थान दिलाया।

3. शादाब खान

इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान का हैं। साल 2022 के एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शादाब खान ने अपनी लेग-स्पिन और गुगली से बल्लेबाज़ों को जकड़ लिया। उन्होंने मात्र 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट झटके। यह प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि हांगकांग की टीम पूरी तरह ढेर हो गई और पाकिस्तान को बड़ी जीत मिली। इस स्पेल ने न केवल मैच का पासा पलटा बल्कि शादाब को एशिया कप (T20 Asia Cup) के इतिहास के बेस्ट बोलिंग फिगर में तीसरा स्थान भी दिला दिया।

4. मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 2016 में हांगकांग के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने 17 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए और अफगानिस्तान को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। नबी का यह प्रदर्शन उनकी गेंदबाज़ी की धार और अनुभव का सबूत है।

5. लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा अपने यॉर्कर और स्लोअर गेंदों के लिए मशहूर रहे हैं। 2016 में यूएई के खिलाफ उन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट लिए और श्रीलंका को जीत दिलाई। मलिंगा का यह प्रदर्शन उनके करियर की यादगार गेंदबाज़ी में से एक रहा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में कोच गंभीर का शॉकिंग मूव, अखिलेश यादव के दामाद को बना दिया ‘सिर्फ शोपीस’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version