मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी यूपी के गैंगस्टर और जुर्म की दुनिया का एक बड़ा खिलाड़ी माना जाता रहा है। जेल में बंद ये गैंगस्टर किसी आतंकी से कम नहीं है। बड़ी बात ये है कि ये चार बार विधानसभा का चुनाव लगड़ चुका है और जेल से ही इसका सारे गोरखधंधे का काम होता है। मुख्तार पर पहली बार साल 1998 मे केस दर्ज हुआ था।
यूपी के ही एक बड़े गैंगस्टर बृजेश सिंह से मुख्तार की दुश्मनी के चर्चे रहे हैं जिसके चलते गैंगवार भी हुआ है। भाजपा नेता कृष्णानंद राय की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला इस गैंगस्टर और नेता मुख्तार अंसारी के नाम पर दर्ज है।
फिलहाल ये यूपी के जेल में बंद है। लेकिन भाजपा विरोधियों को कहना है कि मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की साजिश की जा सकती है।