बृजेश सिंह
यूपी के जुर्म की दुनिया का एक बड़ा नाम बृजेश सिंह भी है, जो बनारस का रहने वाला है। उसके पिता रविंद्र सिंह बनारस के रसूखदार लोगों में गिने जाते थे। लेकिन उसके जुर्म के दलदल में धंसने की बड़ी वजह उसके पिता रविंद्र सिंह की हत्या थी। अपने पिता के हत्यारे हरिहर सिंह को मारकर बृजेश सिंह यूपी के गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल हो गया।
बृजेश सिंह पर हत्या, रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह आज यूपी के जुर्म के जरायम का एक बड़ा नाम है अन्य बड़े गैंगस्टर की तरह बृजेश सिंह भी राजनीति में सक्रिय रहा है इसने कई बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़े आज की तारीख में यूपी का एमएलसी है।