Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6… फिर ठनका ट्रेविस हेड का माथा, 250 के स्ट्राइक रेट से बोला विपक्षियों पर धावा

6,6,6,6,6,6... फिर ठनका ट्रेविस हेड का माथा, 250 के स्ट्राइक रेट से बोला विपक्षियों पर धावा

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, इसका अंदाजा पूरे क्रिकेट जगत को हो गया है। हेड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खतरनाक बल्लेबाज साबित हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया है। हेड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी मैच को पल भर में पलटने का दम रखते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको हेड की एक ऐसी पारी के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है।

Travis Head ने 250 के स्ट्राइक रेट से बोला धावा

Travis Head

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 250 के स्ट्राइक रेट से मजह 41 गेंदों में। 102 रन कूट डाले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के देखने को मिले। इस विस्फोटक पारी के बदौलत हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए थे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे एमएस धोनी और सुरेश रैना, डीजे पर दोनों दिग्गजों ने जमकर मटकाई कमर

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Travis Head

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम की शानदार शुरुआत थी। हैदराबाद ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बनाए थे। ट्रैविस हेड (Travis Head) ने पावरप्ले के अंदर ही मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। हेड की शतकीय पारी के बदौलत हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु को 288 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया, लेकिन टीम 20 ओवरों के अंत में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन ही बना पाई। इस मैच को हैदराबाद की टीम ने 25 रनों जीत कर अपने नाम कर लिया।

Travis Head आईपीएल करियर

Travis Head

ट्रैविस हेड (Travis Head) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले सीजन में तीन मैचों में महज 54 रन बनाए थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया। 2017 आईपीएल सीजन में हेड ने आरसीबी के लिए 139.81 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

दो सालों तक RCB के लिए खेलने के बाद,  हेड अगले 6 साल तक आईपीएल से पूरी तरह गायब हो गए। इसके बाद उन्होंने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल में वापसी की और 191.55 की स्ट्राइक रेट और 40.55 की औसत से 562 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 के लिए तय हुई भारतीय टीम, रोहित – कोहली समेत 8 युवा खिलाड़ियों को मिला दक्षिण अफ्रीका का टिकट

Exit mobile version