Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4,4 ट्रेविस हेड ने फिर उतारी गेंदबाजों की गर्मी, 216.13 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 67 रन

6,6,6,4,4,4 ट्रेविस हेड ने फिर उतारी गेंदबाजों की गर्मी, 216.13 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 67 रन

Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में लीग का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस हाइवोल्टेज मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 216.13 के दमदार स्ट्राइक रेट से 67 रन कूट डाले हैं। आइए जानते हैं हेड की इस पारी के बारे में विस्तार से….

Travis Head ने जड़ डाले 67 रन

Travis Head

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहला गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। हेड ने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था और वह लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे।

वह 31 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने राजस्थान के सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया। मगर आखिर में उन्हें तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने आउट किया। इससे पहले हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की, फिर दूसरे विकेट के लिए उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 85 रन जोड़े। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद का स्कोर 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 212 है।

यह भी पढ़ें: DC vs LSG: मैच से पहले सामने आई दिल्ली की प्लेइंग XI, फाफ डुप्लेसिस- जैक फ्रेजर करेंगे ओपनिंग, राहुल पोरेल को भी मौका…

SRH vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Travis Head

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

इंपैक्ट सबः संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका।

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड (Travis Head), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरनजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

इंपैक्ट सबः सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।

यह भी पढ़ें: CSK vs MI: चेन्नई को घर में घुसकर पटकेगी मुंबई! विल जैक्स और तिलक वर्मा के साथ मिलकर तैयार की IPL 2025 की सबसे घातक प्लेइंग XI

Exit mobile version