Travis Head Revealed The Secret Of Scoring A Century In The Very First Match Gave Credit To This Special Person

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन ही बना सकी। ट्रेविस हेड (Travis Head) को उनके शानदार शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

Aus Vs Nz
Aus Vs Nz

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) का आमना-सामना हुआ। इस मैच में सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के सैंकड़े की बदौलत 388 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 5 रन पीछे रह गई और 383 रन ही बना सकी। उनकी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने 116 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ‘खराब अंपायरिंग और नियमों..’ हरभजन सिंह का पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्यार, दुश्मन देश के लिए ICC से भिड़ने को हुए तैयार

“टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लगा”

Travis Head
Travis Head

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में उनके बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेल रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने महज 59 गेंदों में शतक ठोक दिया। वहीं आखिर में जब ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड इस मैच को जीत लेगी, तब गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करवाई। ट्रेविस हेड (Travis Head) को उनकी शानदाक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“वापस आकर अच्छा लगा टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लगा। जीत हासिल करके अच्छा लगा। मैच काफी करीबी था। (चोट से लौटने के बाद से) मैं ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाया। हम (वह और वार्नर) वास्तव में एक साथ अच्छा खेलते हैं। हम वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि हम एक-दूसरे से जुड़े रहें और एक-दूसरे के साथ अच्छी साझेदारी करें।”

 

श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य