Trent Boult Wreaked Havoc Against Australia Took Three Wickets In A Single Over

Trent Boult: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रनों का स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 400 के पार स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। आखिर के ओवरों में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर कंगारुओं की उड़ान रोक दी।

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कंगारुओं पर ढाया कहर

Trent Boult
Trent Boult

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि यह स्कोर और भी विशाल हो सकता था। वो तो अच्छा हुआ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों खासकर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का जिन्होंने आखिर में पासा पलट दिया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। बोल्ट (Trent Boult) ने पहले जॉश इंग्लिस, फिर कप्तान पैट कमिंस और आखिर में एडम जैम्पा का विकेट चटकाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: ‘खराब अंपायरिंग और नियमों..’ हरभजन सिंह का पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्यार, दुश्मन देश के लिए ICC से भिड़ने को हुए तैयार

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Aus Vs Nz
Aus Vs Nz

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) का आमना-सामना है। इस मैच में सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (81) और ट्रेविस हेड (109) ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी। आखिर के ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 व पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने तीन विकेट चटकाए।

श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य