Tthese-2-Batsmen-Can-Replace-Injured-Shreyas-Iyer-In-Team-Indias-15-Member-World-Cup-2023-Squad

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में अब महज कुछ दिन बचे हैं। भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में बतौर मेजबान टीम इंडिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस को भी उम्मीद है कि लगभग 10 वर्षों के बाद टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगी। मगर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के होते हुए रोहित एंड कंपनी के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। टीम इंडिया की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो कुछ बदलाव तय नजर आ रहे हैं।

फिर चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज के मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले वो चोटिल हो गए। खबर आई कि उनकी पीठ में अकड़न की शिकायत है। ऐसे में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ भी अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वो पूर्णतः फिट नहीं हैं।

अय्यर की बात करें, तो उन्हें पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि, नेपाल के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और पाकिस्तान के विरुद्ध वो कुछ कमाल नहीं दिखा सके। पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में वो महज 14 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा उनका ही चेला! वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का बनेगा हेड कोच 

इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sanju Samson

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप की स्क्वाड में चयनकर्ताओं को उनका रिप्लेसमेंट शामिल करना होगा। और इस रेस में सबसे आगे तिलक वर्मा और संजू सैमसन का नाम है। तिलक वर्मा को एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया, जबकि संजू सैमसन को केएल के बैकअप के रूप में स्क्वाड में जगह दी गई।

ये दोनों ही खिलाड़ी मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, तिलक को अभी वनडे प्रारूप का ज्यादा अनुभव नहीं है, जबकि संजू सैमसन रह – रह कर नीली जर्सी वाली टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं।

दोनों के आंकड़े हैं जबरदस्त

Tilak Varma
Tilak Varma

संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे मुकाबलों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली। इसके अलावा उन्होंने 24 टी20 मैचों में 374 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने अब तक खेले 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 138 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सका है।

यह भी पढ़ें: चाहकर भी इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर नहीं कर सकते हैं रोहित शर्मा, हर टूर्नामेंट में निभाता हैं युवराज सिंह की भूमिका