Posted inक्रिकेट

TV Industry के ये सितारें बन गए है नोट छापने की मशीन, कमाई के मामले में देते है Bollywood सेलेब्स को टक्कर

Tv Industry

4.अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है Tv Industry के फेमस एक्टर में से एक अर्जुन बिजलानी का नाम, जिन्होंने बेहतरहीन एक्टिंग के दम पर लोगों को अपना दीवाना बनाया। अर्जुन ने अपने करियर में कई हिट शोज दिए हैं, और यहीं वजह है कि अर्जुन का नाम टीवी इंडिस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टरों में शुमार है। इसके साथ ही बता दें अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर रह चुके हैं। वहीं इन दिनों कई शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर रहे हैं। इसके अलावा अर्जुन बिजलानी की वाइन शॉप और क्रिकेट टीम है। वहीं उनका नेट वर्थ 29 करोड़ रुपए है।

Exit mobile version