Twitter CEO Parag Agrawal: भारत के 37 वर्ष युवा पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया. जिसके बाद वो चर्चा में बने हुए है. मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को जैसे ही बधाई दी, वैसे ही फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिंगर श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल ट्रोल किया जाने लगा. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
सिंगर श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल क्यों हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल
हुआ कुछ यूं था. पराग अग्रवाल को ट्वीटर का सीईओ नियुक्त किये जाने पर जैसे ही श्रेया घोषाल ने उन्हें बधाई दी. उसके बाद लोगों ने दोनों के पुराने ट्वीट निकाल कर सोशल मीडिया पर एक बहस खड़ी कर दी. जिसमें लोग तरह- तरह की बात कर रहें है. कुछ लोग तो सिंगर श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल के प्यार वाले एंगल तक पहुंच गये. ये बात इस हद तक पहुंच गई, कि मजबूरन सिंगर श्रेया घोषाल को ट्वीट कर सफाई देनी पड़ी
पराग अग्रवाल और अपने रिश्ते पर श्रेया घोषाल ट्वीट कर दी सफाई
पराग अग्रवाल के पुराने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल हो रहीं श्रेया घोषाल को आखिरकार जवाब देने आने ही पड़ा. मंगलवार 30 नवंबर की रात को उन्होंने इस पूरे मामले पर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लोगों को बेहद प्यार से समझाया भी और फटकारा भी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,
श्रेया घोषाल ने प्यार भरे अंदाज में दिया जबाव
गौरतलब है कि जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के पद छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी से ट्विटर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बना दिया गया है. पराग अग्रवाल को पूरे देशभर से बधाई मिली थी. जिसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल थे. हालांकि, वो श्रेया घोषाल का ट्वीट था जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. चका चक फेम सिंगर ने लिखा- “बधाई पराग. आप पर गर्व है. हमारे लिए एक बड़ा दिन है, इस खबर का जश्न मना रही हूं”