Posted inक्रिकेट

“SRK के आगे विराट की क्या औकात..”कोहली और शाहरुख खान के फैंस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, इस बड़ी वजह से आपस में भिड़े समर्थक

&Quot;Srk के आगे विराट की क्या औकात..&Quot;कोहली और शाहरुख खान के फैंस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, इस बड़ी वजह से आपस में भिड़े समर्थक
"SRK के आगे विराट की क्या औकात.."कोहली और शाहरुख खान के फैंस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, इस बड़ी वजह से आपस में भिड़े समर्थक

भारत ऐसा देश है जहां क्रिकेटरों और फिल्म अभिनेताओं को लोग अपने सिर आंखों पर बिठा के रखते हैं। फैन फॉलोइंग के हिसाब से सबसे भारत के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं तो वहीं फिल्म अभिनेता की अगर बात करें तो शाहरुख खान सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले अभिनेता हैं। आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों सेलिब्रिटी की बात एक साथ क्यों हो रही है। दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और शाहरुख खान के फैंस आपस में भिड़ गए। दोनों हस्तियों के चाहने वालों के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली।

दोनों सितारों के फैंस आपस में भिड़े

“Srk के आगे विराट की औकात..” Virat Kohli और शाहरुख खान के फैंस के बीच छिड़ा वार, सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक आपस में भिड़े

अक्सर आपने सोशल मीडिया पर आपने दो खिलाड़ियों को लेकर या दो अभिनेताओं को लेकर फैंस के बीच ट्विटर वार देखा होगा लेकिन अगर एक क्रिकेटर और एक एक्टर के समर्थकों के बीच वार छिड़ जाए तो क्या आपको हैरानी नहीं होगी? कुछ ऐसा ही नजारा बीते दिन ट्विटर पर देखने को मिला। असल में पिछले दिन सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि इसका कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन फैंस की प्रतिक्रिया से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दोनों को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की होड़ लगी हुई थी।

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग

https://twitter.com/Four_Tea_Five/status/1640421547025510401?s=20

https://twitter.com/Viratian_fire/status/1640235878160400384?s=20

https://twitter.com/vkkings007/status/1640586534079565825?s=20

https://twitter.com/SportyVishaI/status/1640381403052515328?s=20

https://twitter.com/Ditislazy/status/1640690094871916545?s=20

 

यह भी पढ़ें: SA vs WI: वेस्टइंडीज़ की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर जीती टी20 सीरीज

“पैसा तो कमा रहा है लेकिन…”, हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने पर भड़के सौरव गांगुली, दे डाली खास नसीहत

Exit mobile version