टीम इंडिया में Rohit Sharma और राहुल की सलामी जोड़ी की जगह उतरेंगे ये दो नए बल्लेबाज∼
कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने अब तक टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह सलामी जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही है। वहीं, सेमीफाइनल में करारी हार के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में दोनों को ही टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठने लगी है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फ्लॉप होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया गया है।
लिहाजा, ऐसे में इस दौरे पर इन दोनों सलामी जोड़ी की जगह टीम इंडिया के दो नए खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल के जरिये इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं कि आखिरकार ऐसे कौने से दो नए खिलाड़ी है जो रोहित और राहुल की जगह टीम इंडिया में दिखाई दें सकते हैं………..
Rohit Sharma और केएल राहुल टीम से हुए बाहर
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए हैं। अगर एक – दो मैच को छोड़ दिया जाए तो दोनों ही खिलाड़ी इस टुर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जहां रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए, तो वहीं केएल राहुल सिर्फ 6 पर ही आउट होकर चलते बने। हालांकि राहुल ने दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है तो वहीं रोहित एक भी मैच में 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं।
23 साल के इस खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स ने जताया भरोसा
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया में ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया हैं। वहीं, गिल भी अब तक सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरे है। 23 साल का ये खिलाड़ी अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए बहुत फेमस है और मुश्किल वक्त में एक लंबी पारी खेलने में सफल रहता है।
IPL 2022 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अकेले अपने दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को खिताब दिलाया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए खेलते हुए 11 टी20 मैचों में 579 रन और 12 वनडे मैचों में 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था।
केएल राहुल को इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
वहीं, दूसरी ओर केएल की जगह ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। ऐसे में वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं, तो लेफ्ट राइट काम्बिनेशन भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा और विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बता दें कि सेलेक्टर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल कर किया हैं। जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 9 वनडे मैचों में 267 रन, 19 टी20 मैचों में 545 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िये :
ऑस्ट्रेलिया से 9 भारतीय खिलाड़ी रवाना हुए न्यूज़ीलैंड, 7 वापिस लौटेंगे भारत और 2 ले सकते हैं संन्यास|