Posted inक्रिकेट

U19 World Cup 2022 Indian Squad : अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन युवाओं पर होगी खिताब जिताने की जिम्मेदारी

U19 World Cup 2022 Squad

U19 World Cup 2022 Indian Squad :  बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी द्वारा 19 दिसंबर को Under-19 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है. सेलेक्शन कमेटी ने यश ढुल की कप्तानी (Yash Dhull) में 17 सदस्यों की स्कवॉयड का ऐलान किया है. इसके साथ ही यश ढुल (Yash Dhull) अपनी कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) को पाचंवी बार खिताब की Under-19 World Cup 2022 दावेदारी ठोकेगी.

14 जनवरी से होगा आगाज


बता दें कि नए साल के शुरुआती महीने में 14 जनवरी से Under-19 World Cup 2022 का आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. जहां भारत का पहला मुकाबला 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है. बता दें कि साल 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) फाइनल में पहुंची थी. जहां उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

यश ढुल होंगे कप्तान


Under-19 World Cup 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Team) में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं इसके साथ ही 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है. यश ढुल (Yash Dhull) के उपर इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, एसके रशीद (SK Rashid) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हंगरगेकर, वासु वत्स, विकी ओस्टवाल, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), रविकुमार, गर्व सांगवान.

स्टैंडबाई खिलाड़ी- रिषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़

Exit mobile version