Uae Created History Beat New Zealand By 7 Wickets Finished The Match In Just 15.4 Overs Nz Vs Uae Read Full Match Report

NZ vs UAE: न्यूजीलैंड और यूएई (NZ vs UAE) के बीच कल यानि 19 अगस्त को दूसरा T20 खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से रौंदा दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 142 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम ने महज़ 15.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था, जब यूएई ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी हो। यूएई की टीम ने इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का आखिरी और अंतिम मैच आज यानि 20 अगस्त को खेला जाएगा।

यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Nz Vs Uae
Nz Vs Uae

दुबई में बीते दिन न्यूजीलैंड और यूएई (NZ vs UAE) की टीमें 3 t20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आमने सामने थी। टॉस जीता था यूएई की टीम ने और कोई उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी किवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट केवल 27 रनों पर ही गिर गए। टीम की तरफ़ से सबसे अधिक रन मार्क चैपमैन (63) ने बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूएई की तरफ से अयान खान ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: बेंच पर ही कटेगी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों की पूरी आयरलैंड सीरीज, बुमराह नहीं देंगे एक भी मौका

यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से रौंदा

Nz Vs Uae
Nz Vs Uae

न्यूजीलैंड द्वारा मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई (NZ vs UAE) की टीम को पारी की तीसरी ही गेंद पर झटका लगा। सलामी बल्लेबाज आर्यंश शर्मा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हालांकि मुहम्मद नसीम ने टीम को संभाला और 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा आसिफ़ खान ने भी 48 रन ठोके। इन परियों के दाम पर यूएई ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। बता दें कि उन्होंने इस लक्ष्य को 26 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ यूएई (NZ vs UAE) की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।

37 चौके-5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने रणजी में मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक