Posted inक्रिकेट

UAE vs IND: नेस्तनाबूत हुआ UAE – पाकिस्तान की बढ़ी धड़कने, दुबई में सूर्या एंड कंपनी ने दर्ज की ताबड़तोड़ जीत

India Beat Uae By 9 Wickets
UAE vs IND

UAE vs IND: टी20 एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने यूएई को आसानी से 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा पूरी तरह छाया रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी की और उसके बाद स्पिनरों ने पूरी तरह खेल पलट दिया।

सस्ते में ढेर हुई UAE

Kuldeep Yadav

यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। अलीशान शराफू ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, जबकि कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए और एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर यूएई की उम्मीदों को तोड़ दिया। शिवम दुबे ने भी कमाल दिखाते हुए 2 ओवर में महज 4 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

आसानी से हासिल किया टारगेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे बेहद आसान बना दिया। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए और टीम को मजबूत प्लेटफॉर्म दिया। शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने ही चौके के साथ मैच खत्म किया। भारत ने महज 6.2 ओवर में 59 रन बनाकर जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए।

धमाकेदार शुरुआत

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन होने के नाते टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वह इस टूर्नामेंट को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। गेंदबाजों की धार और बल्लेबाजों की आत्मविश्वासी बल्लेबाजी ने यूएई के खिलाफ जीत को आसान बना दिया। अब भारत का अगला मुकाबला मजबूत पाकिस्तान से होगा, जो टीम इंडिया के लिए असली परीक्षा साबित होगी।

यह भी पढ़ें: याद कर लें ये 3 चेहरे, एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में नहीं देंगे दोबारा दिखाई

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version