Umar Akmal: पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी उमर अकमल (Umar Akmal) एक लंबे समय से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वह पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल में खेलते हुए जरूर दिखे थे मगर वह इस साल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। क्वेटा ग्लेडियेटर्स की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 6 मुकाबलों में केवल 28 रन ही बना सके जिससे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उनकी संभावनाएं और धूमिल हो गई। इस बीच उन्होंने नादिर अली के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के उपर एक सनसनीखेज बयान देकर बहुत बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।
टिकटॉक वीडियो बनाने के कारण हुए ट्रोल
कामरान अकमल के छोटे भाई और दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल काफी समय से नेशनल टीम में अपनी वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को अकेले ही मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में उमर अकमल की वापसी अब लगभग नामुमकिन सा ही लग रहा है। इस दरमियां उन्होंने नया शौक पाल लिया। दरअसल यह पाक खिलाड़ी टिकटॉक वीडियो बनाते हुए दिख जाते हैं। हाल ही में उन्होंने टिकटॉक पर डांस करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था जिसके कारण उनकी जमकर खिंचाई हुई थी।
“अगर मैंने राज खोले न तो ..”
हाल ही में उमर अकमल ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के उपर एक सनसनीखेज बयान देकर बहुत बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल जब वह नादिर अली के साथ इंटरव्यू कर रहे थे तब नादिर ने उनसे उस टिकटॉक वीडियो के बार में पूछा जिसको लेकर उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसका जवाब देते हुए उमर अकमल ने कहा,
“आप मुझे सिर्फ इतना बता दें कि क्या मैं अपने भाई बहनों की शादी में एंजॉय नहीं कर सकता? क्या मैं अपने सगे भाई बहनों की शादी या किसी रिश्तेदार की शादी में नाच रहा हूं तो क्या ये कोई बुरी बात है? मैं तो बस इतनी सी बात कहूंगा कि ये जो लोग कहते हैं ना कि ये मैच्योर क्यों नहीं हो रहा? मेरा ख्याल ये है कि ये बातें ज्यादातर क्रिकेटर्स ही बोलते हैं।”
“मैं आज आपके शो में बस इतनी सी बात बोलता हूं कि मुझे मज़बूर मत करें क्योंकि उनके राज़ भी मेरे पास पड़े हुए हैं और अगर मैंने राज़ बाहर निकाले तो उनकी इज्जत नहीं रहेगी। हमारी आवाम क्रिकेट देखना बहुत पसंद करती है लेकिन अगर मैंने ये राज़ बाहर निकाले तो हमारी आवाम क्रिकेट देखना बंद कर देगी।”
यहां देखें वीडियो:
कोहली के अनफॉलो करने पर गांगुली को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों के बीच मचा बवाल