Umesh Yadav: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी रफ्तार और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। कई मौकों पर उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उमेश गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते है। रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 128 रन ठोक डाले है। आइए जानते है उनकी इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से…..
Umesh Yadav ने बनाए 128 रन
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने यह धमाकेदार पारी रणजी ट्रॉफी 2015 में ओडिशा के खिलाफ खेली थी। विदर्भ की ओर से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव ने मात्र 119 गेंदों में 128 रन ठोक डाले। टीम का स्कोर जब 293 पर 8 विकेट था, तब मैदान पर आए उमेश ने शुरुआत से ही ओडिशा के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए नाबाद 128 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… पृथ्वी शॉ का जलवा, रणजी में ठोक डाले 379 रन, गेंदबाजों के छूटे पसीने
जड़े 7 चौके और 7 छक्के
विदर्भ और ओडिशा के बीच नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने बल्ले से कहर बरपाते हुए ओडिशा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 128 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली। उमेश ने अपनी इस तूफानी पारी में 7 चौके और 7 छक्के जड़े। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही ओडिशा टीम उमेश के तूफान के सामने पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 2015 के ग्रुप ए मुकाबले में विदर्भ और ओडिशा के बीच खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 467 रन का सम्मानजन स्कोर खड़ा किया, जवाब में ओडिशा की टीम ने पहली पारी में 274 और दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला और मैच ड्रॉ हो गया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..रणजी में ऋषभ पंत का तूफान, 42 चौके और 9 छक्कों की मदद से खेली 308 रन की तिहरी पारी
