Ipl 2022

Umesh Yadav IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार टूर्नामेंट साबित होता आया है. इस मंच से इंडियन टीम को एक से बढ़कर एक खिलाडी मिलते है. कुछ नए टैलेंट अच्छे प्रदर्शन के जरिये इंडियन टीम में अपनी जगह बनाते है और कुछ अपनी फॉर्म में वापसी करके इंडियन टीम में कमबैक की राह तलाशते है. ऐसे ही कोलकाता की टीम के स्टार बॉलर उमेश यादव (Umesh Yadav) भी इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करते हुए, दाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने नई गेंद से तेजतर्रार गेंदबाजी की है, और अपनी फ्रेंचाइजी को जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 6 में से 3 मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है.

छोटे लक्ष्य बनाना और प्राप्त करना आसान -उमेश यादव

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक इंटरव्यू में बताया कि,

“मैंने (उमेश यादव) अभी तक (टी-20 वर्ल्ड कप 2022) नहीं सोचा है. यह सब चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा। भारत मेगा इवेंट से पहले कई सीमित ओवरों के मैच खेलेगा और मुझे पहले उन दस्तों में जगह बनानी होगी और वहां प्रदर्शन करना होगा। बेशक, टी-20 वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में है, लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में, मैंने छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित किए और उन्हें चरणों में हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा: “मैं हमेशा चीजों को सरल रखने में विश्वास करता था। मैंने कुछ खास नहीं किया है, लेकिन बीच-बीच में अपनी कमजोरियों पर काम किया है, और अपनी ताकत पर ध्यान दिया है। आईपीएल में खेलने के लिए आपका दिल बड़ा होना चाहिए, क्योंकि किसी दिन हिट होने की पूरी संभावना होती है। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप अपना ध्यान न खोएं और एक मजबूत दिमाग रखें।”

Umesh Yadav का आईपीएल का सफ़र

यादव साल 2010 से आईपीएल खेल रहे है. उमेश यादव इस साल कोलकाता की तरफ से शानदार गेंदबाजी कर रहे है. पिछले साल दिल्ली की तरफ से खेलने वाले यादव को कोलकाता ने 2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था. साल 2022 में खेल गये 6 मैच में उमेश यादव ने 24 ओवर गेंदबाजी करके 10 विकेट अपने नाम किये है. वो पर्पल कैप के प्रबल दावेदारों में से एक है. पूरे आईपीएल सफ़र की बात करे तो अभी तक उमेश (Umesh Yadav) ने टोटल 127 मैच में हिस्सा लिया है. 127 मैच की 126 पारियों में यादव ने 29 के एवरेज से 129 विकेट लिए है. यादव ने ये विकेट 8.42 की इकॉनमी से लिए है. आईपीएल इतिहास में वो 3 बार एक ही मैच में 4 विकेट भी चटका चुके है.

यह भी पढ़िए:

अंपायर ने दिया कैच आउट तो शाहरुख़ खान ने किया DRS की मदद से फैसले को गलत साबित

IPL 2022 CSK vs GT के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहाँ पर, ऑरेंज और पर्पल कैप के किसके सिर

आईपीएल इतिहास में कोई भी स्कोर नहीं देगा जीत की गारंटी, 200 रन का पीछा करने में माहिर ये 5 टीम