Posted inक्रिकेट

भारत के इस तेज गेंदबाज ने की संन्यास की घोषणा, बोले ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा

भारत के इस तेज गेंदबाज ने की संन्यास की घोषणा, बोले ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा

इंडियन प्रीमियर लीग जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था अब उन सभी का इंतजार अगले 24 घंटे के अंदर खत्म होने वाला है । कल आईपीएल सीजन 16 के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है । इस सीजन के शुरूवात से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज ने अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है ।

Umesh Yadav ने इस साल वाले वर्ल्ड कप को बताया आखिरी वर्ल्ड कप

आईपीएल के शुरूवात से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम के खिलाड़ी उमेश यादव से आजतक ने एक इंटरव्यू लिया है जिसमें उन्हें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के महत्व के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने जबाव देते हुए बताया ,

“जी बिल्कुल, वर्ल्ड कप 4 सालों में एक बार आता है. मेरे लिए हो सकता है कि यह लास्ट वर्ल्ड कप हो. मेरा लक्ष्य यही है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाऊं. क्योंकि वर्ल्ड कप फिर 4 साल बाद आएगा. उस समय तक हम रहेंगे या नहीं इसका पता नही.”

IPL 2023 को लेकर Umesh Yadav ने कहा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे । इसको लेकर आजतक ने उनसे पूछा कि आईपीएल को लेकर उनके टीम की तैयारी कैसी चल रही है तब उन्होंने जबाव देते हुए कहा  ,

“आईपीएल में हर किसी का लक्ष्य होता है कि हम ट्रॉफी जीते. हमारे टीम के लड़के काफी मेहनत कर रहे हैं. कोच भी हमारे साथ लगातार जुड़े हुए हैं. हमारी टीम में सब का लक्ष्य एक ही है. मुझे लगता है कि बहुत ही मजा आने वाला है.”

जसप्रीत बुमराह के चोट को लेकर कहा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे है जिसके कारण वो इस आईपीएल में भी नही खेल पाएंगे और आने वाले समय में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी नही भाग ले लाएंगे , उन्होंने जसप्रीत बुमराह के चोट को लेकर कहा ,

“ बुमराह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे तो वह सबसे अच्छी बात होगी. उनकी खुद यह कोशिश होगी कि वह जल्दी फिट होकर टीम में वापसी कर लें. हमारी टीम की, हमारे फिजियो की कोशिश यही होगी वह जल्द से जल्द वापसी करें. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.”

 

Exit mobile version