Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6…गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव का तूफान, 9वें नंबर खेलते हुए लगा डाला 128 रन का शतक

Umesh Yadav Scored 128 Runs While Playing At Number 9
Umesh Yadav scored 128 runs while playing at number 9

Umesh Yadav : उमेश यादव (Umesh Yadav) एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्हें गेंद से तहलका मचाते हुए तो हर किसी ने मैदान पर देखा है लेकिन बल्ले से इस खिलाड़ी को आग उगलते हुए शायद बहुत कम ही लोगों ने देखा होगा. उमेश यादव जो टीम इंडिया के लिए कई मौके पर अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर चुके हैं,

एक बार ऐसा समय भी आया जब नवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. नवे नंबर पर अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भी इस तरह का कारनामा नहीं कर पाते हैं जो उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक गेंदबाज होकर अपनी टीम के लिए किया है जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है.

Umesh Yadav: 9वे नंबर पर खेली 128 रन की पारी

हम उमेश यादव की जिस तूफानी शतक की बात कर रहे हैं वह उन्होंने 2015 में अपनी टीम विदर्भ के लिए पहली इनिंग में खेला जहां उमेश ने 119 गेंद का सामना करते हुए 128 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने सात चौके और सात छक्के लगाने का काम किया. उमेश यादव ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 107.56 के स्ट्राइक रेट से यह स्कोर खड़ा किया जिस कारण उनकी टीम ने इस मुकाबले में मजबूत स्थिति हासिल की.

दरअसल ओपनिंग बल्लेबाज ने टीम के लिए शानदार शुरुआत जरूर दिलाई लेकिन मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) ने जिस तरह का खेल दिखाया, उसे देखकर हर कोई बस हक्का-बक्का रह गया.

गेंदबाज से बल्लेबाज बनकर मचाया तूफान

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ और उड़ीसा के बीच हुए इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 467 का एक मजबूत स्कोर बोर्ड पर टांगा जिसके जवाब में उड़ीसा की टीम ने 274 और 203 का स्कोर बनाकर इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया.

आपको बता दे कि उड़ीसा की तरफ इस मुकाबले की बात करें तो विदर्भ की तरफ से उमेश यादव (Umesh Yadav) को गेंदबाजी में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन अक्षय वखरे ने सबसे ज्यादा टीम के लिए चार विकेट लिया जो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. यही वजह है कि इस मुकाबले को खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से ड्रॉ पर खत्म किया.

Read Also: IPL 2025 में खेल रहे इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी, BCCI ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Exit mobile version