क्रिकेट को लेकर हम अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाजों की बाते तो करते है. लेकिन शायद ही हमने कभी अंपायरिंग को लेकर बात की हो. आपको बता दें कि अंपायरिंग करना वास्तव में चुनौती वाला काम है. क्योंकी मैदान पर मौजूद अंपायर को कुछ ही सेकेंड में अपने फैसले लेने होते हैं.
अंपायर के लिए सबसे चुनौती का काम यह होता है कि उस कम से कम समय में अपना फैसला पूरी निष्पक्षता के साथ करना होता है. आज हम आपको इस आर्टकिल के माध्यम से कुछ ऐसे ही पल के बारे में बताएंगे जब अंपायर अपने फैसले को लेकर सुर्खियों में छाए.
जब अंपायर ने दिया पैर से वाइड का इशारा
इस बीच महाराष्ट्र के टी 20 टूर्नामेंट के अंपायर ने अपनी अजीबो गरीब स्टाइल में फैसले देने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल मैच के दौरान गेंदबाज ने गेंदबाजी करते हुए वाइड बॉल फेंक दी. जिसके बाद ऑन फिल्ड अंपायरिंग कर रहे अंपायर ने हाथ से वाइड देने की बजाय पैर से वाइड का इशारा किया. जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
A different style of umpiring #Cricket pic.twitter.com/PZdbB2SUIY
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 5, 2021
दरअसल आमतौर पर अंपायर वाइड बॉल का सिग्नल देने के लिए अपने हाथ को फैलाते है. लेकिन महाराष्ट्र में खेले जा रहे पुरंदर प्रीमियर लीग में अंपायर ने वाइड का इशारा देने के लिए अपनी हाथों का इस्तेमाल करने की बजाय अपने पैरों का इस्तेमाल कर सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनका यह मजेदार क्लिप काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह क्या देख लिया.