Asia Cup: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है और इस बार मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी का नहीं, बल्कि वर्चस्व, इतिहास और भविष्य की दिशा तय करने का है। क्रिकेट के इस महायुद्ध में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान और हांग कांग की टीम हिस्सा लेगी। इस बार कुछ ऐसे आंकड़े और फैक्टर हैं जो इसे अब तक का सबसे खतरनाक और रोमांचक एशिया कप (Asia Cup) बना रहे हैं। आइए इन पांच खास आंकड़ों के ज़रिए समझते हैं कि यह आगामी टूर्नामेंट क्यों बेहद खास है –
1. भारत का वर्चस्व
टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup) इतिहास में अब तक 7 खिताब जीते हैं, जो किसी भी अन्य टीम से बहुत ज़्यादा है। भारत की स्थिरता, गहराई और अनुभव इस टूर्नामेंट में हमेशा से हावी रही है। पिछले कुछ वर्षों में टी20 प्रारूप में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डोमिनेट किया है और कप्तान सूर्यकुमार यादव एवं उपकप्तान शुभमन गिल एक बार फिर भारत को विजेता बनाने के लिए मैदान उतरेंगे, लेकिन इस बार चुनौती पहले से कहीं अधिक कठिन होगी।
2. पाकिस्तान की करीबी फॉर्म
पाकिस्तान ने अब तक 2 एशिया कप (2000 और 2012) जीते हैं, लेकिन पिछले कुछ संस्करणों में उसका प्रदर्शन लचर रहा है। हालाँकि, इस बार पाकिस्तान ने अपनी स्क्वाड में बड़े बदलाव किये हैं। उन्होंने बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों को ड्रॉप कर युवाओं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत है और गेंदबाजी में कई मैच-विनर मौजूद हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस बार भारत से पूरी तैयारी के साथ खिताब छीनने की ताक में है।
3. श्रीलंका की वापसी
श्रीलंका भले ही हाल के वर्षों में थोड़ी कमजोर दिखी हो, लेकिन वह 6 बार एशिया कप (Asia Cup) जीत चुकी है, भारत के बाद सबसे ज़्यादा। 2022 में टी20 एशिया कप जीतकर उन्होंने यह साबित किया था कि कभी भी वापसी कर सकते हैं। इस बार भी श्रीलंका की टीम में कई गेम-चेंजर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो एशिया कप 2023 में हुए अपमान का बदला लेने के लिए उतावले होंगे।
एशिया कप से जुड़ी अन्य ख़बरें यहाँ पढ़ें
4. अफगानिस्तान का उभरना
अफगानिस्तान ने बीते कुछ सालों में एशियाई क्रिकेट में तूफानी एंट्री ली है। राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज़ जैसे खिलाड़ी विरोधियों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। उनके पास अब वो आत्मविश्वास है जो किसी भी टीम को मात देने के लिए काफी है। एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ‘डार्क हॉर्स’ की भूमिका में नजर आ सकता है।
5. नए T20 फॉर्मेट की एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए 2025 का एशिया कप (Asia Cup) एक बार फिर T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो इसे और भी तेज, रोमांचक और अनप्रेडिक्टेबल बना देता है। इस फॉर्मेट में एक ओवर पूरा मैच पलट सकता है, और यही वजह है कि भारत समेत हर टीम अपने टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है। टी20 में न सिर्फ स्ट्राइक रेट बल्कि मानसिक मजबूती और कप्तानी के फैसले भी जीत-हार तय करेंगे। ये सभी फैक्टर मिलकर एशिया कप 2025 को अब तक का सबसे खतरनाक एशिया कप बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले चोटिल हुए शुभमन गिल, टूर्नामेंट से हुए बाहर