Posted inक्रिकेट

क्रिकेट जगत में सनसनी, बांग्लादेशी क्रिकेटर ने टेस्ट मैच में हैट्रिक के साथ ठोका शतक, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Unique-Cricket-Record-Bangladeshi-Cricketer-Scored-A-Century-With-A-Hat-Trick-In-A-Test-Match

Unique Cricket Record: क्रिकेट के खेल की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। इसमें कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन एक ही टेस्ट मैच में हैट्रिक और शतक लगाना क्रिकेट जगत में एक बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड है, जो हर किसी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। आपको बता दें कि दुनिया में केवल एक खिलाड़ी ही इस मुकाम तक पहुंच पाया है।

यह रिकॉर्ड (Unique Cricket Record) न सिर्फ इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि उसकी मानसिक ताकत और खेल के प्रति समर्पण को भी जाहिर करता है। चलिए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी के नाम है ये रिकॉर्ड।

इस खिलाड़ी के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड

Sohag Gazi

बता दें कि बांग्लादेश के दिग्गज सोहाग गाजी एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने और हैट्रिक लेने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। सोहाग गाजी ने साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गे चटगांव टेस्ट में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (Unique Cricket Record) बनाया था। सोहाग गाजी ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। जिसमें 10 चौकों और 3 छक्के शामिल थे। सोहाग गाजी ने मैच की दूसरी पारी में कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

आईसीसी ने खत्म किया क्रिकेटर का करियर

Sohag Gazi

सोहाग गाजी अपने इतने अच्छे प्रदर्शन (Unique Cricket Record) के बाद भी बांग्लादेशी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। सोहाग गाजी ने अपने इंटरनेशनल करियर में बांग्लादेश की ओर से 10 टेस्ट, 20 वनडे और 10 टी20 खेले। सोहाग गाजी ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2015 में खेला था। साल 2014 में गाजी के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना गया था, जिसके बाद उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं खिंच पाया और आईसीसी ने सोहाग गाजी के गेंदबाजी एक्शन पर बैन लगा दिया था।

वरूण चक्रवर्ती का सपना सकार, केएल कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

टेस्ट क्रिकेट में बनाए शानदार रिकॉर्ड्स

Sohag Gazi

बता दें कि सोहाग गाजी बांग्लादेश के एक दिग्गज क्रिकेटर (Unique Cricket Record) रहे हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मीरपुर में की थी। सोहाग गाजी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे। सोहाग गाजी ने बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं और 325 रन भी बनाए हैं। क्रिकेटर ने 20 वनडे मैचों में 22 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं। क्रिकेटर ने वनडे मैचों में 184 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 57 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: 2 बच्चों के बाप पर दिल हार बैठी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, बिन ब्याही ही बन गई बूढ़े आदमी के बच्चे की माँ

Exit mobile version