Unique Cricket Records: क्रिकेट जगत में वैसे तो आए दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है, लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे भी होते है जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। ऐसे ही एक अजीब रिकॉर्ड (Unique Cricket Records) है, जो है एक मैच में 23 खिलाड़ियों के बोल्ड होने का। करीब 138 साल पहले बना यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया हैं। आइए जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से….
दो गेंदबाजों ने 8-8 खिलाड़ियों को किया था बोल्ड
आपको बता दें, यह मैच करीब 138 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें कुल 40 विकेट गिरे थे। इस दौरान 2 गेंदबाजों ने भी 8-8 खिलाड़ियों को बोल्ड किया था। 1887 में फरवरी-मार्च में सिडनी के मैदान पर खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 109 ओवर में महज 151 रन ही बना सकी थी और 6 खिलाड़ी बोल्ड हो गए थे।
तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर ने 5 विकेट लिए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 55.1 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन ने 8 विकेट (Unique Cricket Records) लिए। और उन्होंने 7 बल्लेबाजों को बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ भारतीय खिलाड़ी, हनुमान जी का है भक्त, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनेगा आफत
अकेले 8 खिलाड़ियों को एक ही मैच में किया बोल्ड
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 140.1 ओवर में 154 रन बनाए। चार्ली टर्नर ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके और सभी को बोल्ड कर दिया था। इस तरह उन्होंने अकेले ने 8 खिलाड़ियों को मैच में बोल्ड (Unique Cricket Records) किया। अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 222 रन की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम जवाबी पारी में खेलते हुए 110 ओवर में 150 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और इंग्लैंड ने यह ऐतिहासिक मैच 71 रन से जीत लिया।
2 मैचों में 22-22 खिलाड़ी हुए बिल्ड
आपको बता दें, जॉर्ज लोहमैन ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए और एक खिलाड़ी को बोल्ड किया। इस तरह लोहमैन और टर्नर ने 8-8 खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का अनोखा रिकॉर्ड (Unique Cricket Records) बनाया। ये कारनामा क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार हुआ है। 2 मैचों में 22-22 खिलाड़ी बोल्ड हुए थे। यह 4 दिवसीय टेस्ट 25 फरवरी से शुरू हुआ था। 27 फरवरी विश्राम का दिन था। यह मैच आखिरी दिन 1 मार्च को खत्म हुआ था।
यह भी पढ़ें: शानदार प्रदर्शन का केएल राहुल को मिला तोहफा, फाइनल से पहले BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी