Unmukt Chand: घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्होंने इस कदर बल्ले से कहर मचाया है कि अब टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश कर दी है. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए तूफानी शतक लगाया और जमकर चौके – छक्के बरसाए.
इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जो मोमेंटम प्रदान किया, उसका बाकी खिलाड़ियों ने भरपूर इस्तेमाल किया. उन्मुक्त चंद को छोड़कर उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, लेकिन इस खिलाड़ी ने अकेले अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाते हुए टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर बनाया.
Unmukt Chand: 63 गेंदों में बना डाले 125 रन
हम उन्मुक्त चंद की जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साल 2013 में अपनी टीम दिल्ली के लिए खेली थी, जहां ओपनिंग करते हुए उन्होंने (Unmukt Chand) 63 गेंद का सामना करते हुए 125 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने 10 चौके और 10 छक्के लगाए, इस दौरान उन्होंने 198.41 के स्ट्राइक रेट से अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम के लिए जो मजबूत पारी खेली, वह काम की आई क्योंकि उसके अलावा उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाया. जब उन्मुक्त क्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए अपना काम पूरा कर दिया.
112 रन से जीती दिल्ली
दिल्ली और गुजरात के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साल 2013 के दौरान जो रोचक मुकाबला खेला गया, उसमें गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने चार विकेट के नुकसान पर 198 के स्कोर को बोर्ड पर लगाया.
गुजरात की टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो आलम ऐसा था कि 17.3 ओवर में यह टीम 86 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जहां टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के सभी खिलाड़ी टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए. इस मुकाबले में 112 रन के बड़े अंतर से दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की.
Read Also: IPL 2025 से पहले CSK का बड़ा फैसला, ऋतुराज से कप्तानी छिन इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी!