Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के लिए अभी तक नहीं खेला एक भी मैच, लेकिन WPL 2024 ऑक्शन में करोड़पति बनी 23 साल की ये खिलाड़ी

Up-Warriorz-Included-Vrinda-Dinesh-In-The-Team-For-A-Hefty-Sum-Of-Rs-1.30-Crore-In-Wpl-2024-Auction

WPL 2024 Auction  : आईपीएल 2024 कई नीलामी से पहले महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction) में की भारतीय खिलाड़ियों को फ्रेंचाईजियों ने अच्छी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। साथ ही इस नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना दमखम दिखाया और नीलामी में मोटी रकम हासिल किया। इसी बीच एक ऐसी भारतीय क्रिकेटर आर करोड़ों की बोली लगी जिसने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल है। आगे हम उसके बारें में बात करने वाले है।

WPL 2024 Auction में इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा

Vrinda Dinesh

महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction) में विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात देखने को मिली साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को भी अच्छी खासी रकम मिली। इसी बीच भारत की एक ऐसी खिलाड़ी पर करोड़ों की बोलो लगी,जिसने टीम इंडिया की सीनियर टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) है। इन्हे महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) की टीम ने 1.30 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। यह कर्नाटक की टीम से घरेलू स्तर पर खेलती है।

 

यह भी पढ़े,,पिछले 3 साल से लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों का लगा रहा है अंबार, फिर भी अजीत अगरकर कर रहे हैं नजरअंदाज, अब विजय हजारे में लाया तूफान

कौन है वृंदा दिनेश ?

Vrinda Dinesh

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024 Auction) की नीलामी में 1.30 करोड़ की रकम पाने वाली खिलाड़ी वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) 22 साल की एक बल्लेबाज है,जो कर्नाटक की तरफ से खेलती है। इस साल के शुरुआत में खेली गई सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाए थे। इस दौरान यह इस टूर्नामेंट तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रही थी। इसके अतिरिक्त यह हाल ही में इंडिया-ए और इंग्लैंड-ए के बीच खेली गई सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थी।

टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाने वाली वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) के लिए महिला प्रीमियर लीग में 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगी। अब वृंदा दिनेश के पास महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने का शानदार मौका है। अगर वह महिला प्रीमियर लीग के अगले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर वह जगह टीम इंडिया में जगह बना सकती है।

यह भी पढ़े,,विजय हजारे ट्रॉफी में भारत के दूसरे रोहित शर्मा का गरजा बल्ला, गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version