Posted inक्रिकेट

14 साल के नहीं हैं वैभव सूर्यवंशी, अचानक आई दाढ़ी और मूछ से सच्चाई आई सामने

Vaibhav-Suryavanshi-Is-Not-14-Years-Old-The-Truth-Came-Out-With-The-Sudden-Growth-Of-Beard-And-Moustache
Vaibhav's age exposed

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने न केवल आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की, बल्कि सबसे तेज शतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी नहीं हैं अचानक से दिखा दाढ़ी और मूँछ फिर खुल गई सारी पोल तो चलिए आगे जानते है क्या है पूरी सच्चाई?

Vaibhav Suryavanshi के उम्र की खुली पोल

आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) 20 साल के युवक जैसी ठीकठाक दाढ़ी-मूंछ और थोड़े भरे-भरे चेहरे के साथ राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि जिस तरह से उनकी दाढ़ी दिख रही है उससे पता चलता है कि वह 14 साल के नहीं हैं.

Also Read…इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, बुमराह कप्तान, करूण नायर, केएल राहुल, पंत……..

फैन्स ने किए कमेंट

आपको बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर ब्लू टिक वाली ‘V’ नाम की आईडी से शेयर की गई थी. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की यह पोस्ट वायरल होने लगी और इसके बाद फैंस लगातार कमेंट भी करने लगे. इस पोस्ट को देखते हुए एक यूज़र्स ने लिखा एक और रियान पराग तयार हो रहा है, तो वहीं दूसरे ने लिखा रियान पराग भाई ?.

क्या है इस पोस्ट की सच्चाई?

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की मूंछों वाली हालिया तस्वीर पोस्ट की गई है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि यह पैरोडी अकाउंट पर है. इस पर यह भी लिखा है. इससे साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर वैभव सूर्यवंशी की असली नहीं है. यह एक फर्जी तस्वीर है जो बनाई गई है.

Vaibhav Suryavanshi का करियर

बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है. वह सबसे तेज शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वह टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Also Read…प्रेमिका के भाई का फिल्मी स्टाइल में कत्ल! मैसेज भेजे, कब्र में नमक डाला, और चला गया मंदिर, फिर ऐसे मर्डर से उठा पर्दा 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version