Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव का सितारा वैभव सूर्यवंशी आज क्रिकेट की दुनिया में चमक रहा है.14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद वैभव का चयन अब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से न सिर्फ अपने गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित महसूस करने का मौका दिया है। ऐसे में हर कोई यह भी जानना चाहता है कि वैभव सूर्यवंशी जिस घर में रहते हैं, वह कैसा है.
मामूली से घर में रहते वैभव
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का पैतृक घर समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में है. हाल ही में आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद वे यहां पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत माला पहनाकर और केक काटकर किया गया. आपको बता दें, वह एक साधारण दो मंजिला घर में रहते हैं जिसे उनके दादा ने बनवाया था। यह घर किसी भी आम घर की तरह ही है. इसमें कोई डिज़ाइनर इंटीरियर नहीं है. इसमें न तो टाइल या मार्बल जैसी आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया है। इस घर में उनके पिता, माता, दादी, चाचा, भाई और पूरा परिवार एक साथ रहता है.
यहीं से क्रिकेट सीखना किया शुरू
खास बात यह है कि इस घर के बगल में ही बैटिंग प्रैक्टिस के लिए नेट भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 4-5 साल के थे, तब उनके पिता उन्हें यहीं ट्रेनिंग देते थे. इसके अलावा उनके घर के बगल में एक पार्किंग शेड भी बना हुआ है। दरअसल वैभव के पिता के पास एक स्कॉर्पियो कार है, जो यहीं पर पार्क होती है। उनकी कार पर प्रेस भी लिखा हुआ है, क्योंकि उनके पिता पत्रकार थे।
आईपीएल में बना इतिहास
बता दें की वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ सिर्फ़ 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इसके बाद 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। इसके साथ ही वह क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। अब वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे।
Also read…37 की उम्र में टीम इंडिया में वापसी, संन्यास की कगार पर खड़ा ये खिलाड़ी फिर करेगा इंग्लैंड में धमाका