Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। महज 14 वर्ष की आयु में वह जिस तरह टी20 क्रिकेट को परिभाषित कर रहे है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 144 रन की तूफानी पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने मात्र 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आइए जानते है वैभव की इस विस्फोटक पारी के बारे में विस्तार से….
Vaibhav Suryavanshi ने 32 गेंदों में जड़ा शतक
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर तहलका मचा दिया है। मात्र 14 वर्ष की आयु में वैभव ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में यूएई के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसने सभी को दंग कर दिया । दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने मात्र 32 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दिया है।
उनकी यह पारी जहां टूर्नामेंट की सबसे विस्फोटक पारी साबित हुई, वहीं भारतीय पुरूष टी20 क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक बन गई है। आपको बता दें, टी20 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का यह दूसरा शतक था, इससे पहले वह आईपीएल 2025 राजस्थान की ओर से खेलते हुए शतक बना चुके है।
WHAT. A. KNOCK 🤯
Vaibhav Suryavanshi lights up India A's #RisingStarsAsiaCup opener with a magnificent 32-ball HUNDRED 👏🙌
Updates ▶️ https://t.co/c6VL60RuFV pic.twitter.com/iT0mvtOljo
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
यह भी पढ़ें:क्रिकेट में छाया बिहार, जानें कौन-कौन से भारतीय स्टार्स ने राज्य का नाम रोशन किया
चौके- छक्कों की लगाई झड़ी
पहली हो गेंद में जीवनदान मिलने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाया और छक्के- चौकों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपनी 144 रन की तूफानी पारी में उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के जड़े। हालांकि 13वें ओवर पर वह आउट हो गए लेकिन तब तक उनका स्ट्राइक रेट 342.85 पहुंच चुका था, जो पुरुष टी20 में 100 से अधिक रन के लिए चौथा सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है।
दर्ज किया रिकॉर्ड
अपनी इस तूफानी पारी के दम पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए किसी राष्ट्रीय प्रतिनिधि पुरुष टीम के लिए शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुशफ़िकुर रहीम के पास था, जिन्होंने 2005 में 16 साल 171 दिन की उम्र में बांग्लादेश A की ओर से जिम्बाब्वे A के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर इंडिया ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 297/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी और इस तरह इंडिया ए ने यह मुकाबला 148 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में शादी करने जा रहा हैं ये क्रिकेटर, 48 साल का होकर 30 की लड़की से कर बैठा इश्क
