Posted inक्रिकेट

राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे वैभव सूर्यवंशी, 20 करोड़ में इस IPL टीम में होंगे शामिल!

Vaibhav-Suryavanshi-Will-Be-Released-From-Rr

Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपनी परफॉर्मेंस से क्रिकेट फैंस और जानकारों को चौंका दिया। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और एक शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई। इस खिलाड़ी का आत्मविश्वास और मैच जिताने की क्षमता देखते ही बनती थी।

माना जा रहा था कि आने वाले सीजन में भी यह खिलाड़ी उसी टीम का हिस्सा रहेगा, लेकिन अब यह स्टार अब खुद को नीलामी में उतारना चाहता है।

Vaibhav Suryavanshi का धमाकेदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का आईपीएल 2025 में स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है। कम से कम 50 गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों में उनका स्ट्राइक रेट 219.10 है। इस सीजन में वैभव ने 6 मैचों में 195 रन बनाए हैं, जिनका 85% हिस्सा यानी 166 रन उन्होंने चौकों-छक्कों से हासिल किया है।

28 अप्रैल 2025 को GT के खिलाफ वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने 35 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्के के साथ 101 रन बनाकर आईपीएल का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 265.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। यह टी20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें-देश के लिए कुर्बान हुआ एक और जवान, गोली लगते ही तोड़ा दम, पूरे बिहार में शोक की लहर

खुद को नीलामी में उतारने का फैसला

वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2026 की नीलामी में खुद को शामिल करने का फैसला किया है। वे चाहते हैं कि किसी नई टीम में जाकर बड़ी जिम्मेदारी निभाएं और साथ ही बेहतर पैकेज भी हासिल करें।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का मानना है कि वे लगातार खेलने की क्षमता रखते हैं और अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खुली मार्केट में अपने टैलेंट को और बेहतर प्लेटफॉर्म पर परखना चाहते हैं।

आरसीबी की 20 करोड़ में खरीदने की संभावना

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को RCB की टीम 20 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। कारण है आरसीबी ने पिछले कुछ वर्षों में युवाओं को मौका देने और उनकी काबिलियत पर भरोसा करने का उदाहरण पेश किया है।

आरसीबी ने हाल ही में रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया गया है, जो एक युवा खिलाड़ी हैं। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी के लिए भी आरसीबी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जहां उन्हें नेतृत्व की भूमिका और निरंतर प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिल सकता है।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की काबिलियत, फिटनेस और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह निवेश पूरी तरह से न्यायसंगत होगा। आरसीबी के पास इस समय खरीदारी के लिए अच्छा बजट भी मौजूद है, जिससे यह बड़ा दांव खेलना संभव है।

यह भी पढ़ें-क्रिकेटर की पत्नी और बच्चों के सामने हुई गोलीबारी, दिग्गज खिलाड़ी की दर्दनाक हत्या से सनसनी

Exit mobile version