Posted inक्रिकेट

आयरलैंड सीरीज के बीच टीम इंडिया ने बदला अपना कोच, 28 साल के इस युवा खिलाड़ी के हाथों में दी कमान 

Venkatesh Iyer Seen Coaching Players In Practice Match On Ireland Series

Venkatesh Iyer: आगामी एशिया कप और फिर उसके बाद खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने आयरलैंड दौरे पर गई हुई है। हालांकि, इस दौरे से मुख्य खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है। शायद चयनकर्ताओं ने बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिहाज से अधिकतम युवाओं को आयरलैंड भेजने का फैसला लिया है।

हालांकि, इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में 28 साल का एक खिलाड़ी अन्य खिलाड़ी को कोचिंग देता हुआ नजर आ रहा है। आइये आपको विस्तार से बताते कि ये पूरा क्या मामला है।

यह खिलाड़ी बना कोच

Venkatesh Iyer

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर अपने साथी खिलाड़ी को कोचिंग दे रहे हैं। हालांकि ये सब वे मजाक में कर रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार के कोचिंग के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वेंकटेश अय्यर गेंदबाज के द्वारा गेंद डाले जाने से पहले ही दौड़ के नॉन स्ट्राइक एन्ड से स्ट्राइक एन्ड पर पहुंच जाते हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने फैंस को मनोरंजित करने के लिए बनाया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

लम्बे समय से चल रहे हैं टीम से बाहर

 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके लिए आईपीएल 2023 भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं गया। उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 14 मुकाबलों में 28.86 की औसत के साथ 404 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक अवश्य निकले, लेकिन वो लगातार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। शायद इसलिए उन्हें पहले वेस्टइंडीज़ और फिर आयरलैंड दौरे के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया।

ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

Venkatesh Iyer

आईपीएल 2021 में शानदार खेल दिखाने के बाद वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में जगह मिली थी। मगर उन्होंने मौकों का फायदा नहीं उठाया। अय्यर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच में 12 की औसत से 24 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ने 9 टी20 मैच में 33.25 की औसत के साथ 133 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version