Venkatesh Iyer : आईपीएल की शुरुआत होने के साथ ही कई खिलाड़ी गजब के फॉर्म में नजर आने लगते हैं, जिन्हें इससे पहले इस अवतार में कभी नहीं देखा गया हो. इस वक्त वेंकटेश अय्यर की ऐसी ही एक पारी की चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को आडे़ हाथ लेते हुए उनकी जमकर धज्जियां उड़ा दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जब वेंकटेश ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने न केवल तूफानी पारी खेली बल्कि अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाकर विरोधी गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया.
जब तक रवि बिश्नोई उनका विकेट लेते तब तक वेंकटेश ने अपनी टीम के लिए एक ऐसा कारनामा कर दिया था की टीम उनकी मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी. हालांकि आने वाले बल्लेबाजों ने इसका फायदा नहीं उठाया और कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
Venkatesh Iyer का बल्ला बना पंजाब के गेंदबाजों के लिए काल
हम यहां वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह साल 2021 के आईपीएल में उन्होंने दुबई के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, जिन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा. इस मुकाबले में वेंकटेश के सामने रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज ने उन्हें फसाने की काफी कोशिश की लेकिन हर गेंद पर वह बड़े-बड़े शॉट खेलते नजर आए.
अपनी टीम के लिए उन्होंने भले ही शानदार तरीके से ओपनिंग की हो लेकिन उसके बाद खेलने आए शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा इसका भरपूर रूप से इस्तेमाल नहीं कर पाए, वरना यह मुकाबला पूरी तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में जा सकता था. एक अकेला खिलाड़ी चाह कर भी अपनी टीम को जीत के द्वार तक नहीं ले जा सका.
67 रन की तूफानी पारी खेल कर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जिया
2021 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 49 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्के लगाए जिन्होंने 136.73 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. हालांकि 67 के स्कोर के बाद रवि बिश्नोई के गेंद पर जब वेंकटेश ने एक बेहतरीन शॉट खेलने की कोशिश की तो दीपक हुड्डा के हाथ में जाकर वह कैच दे बैठे.
उनके अलावा इस मुकाबले में कोई भी कमाल नहीं कर पाया. दरअसल कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट में 165 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 19.3 ओवर में ही 168 रन बनाकर 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतने में सफल हुई जहां पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल की 67 रन की तूफानी पारी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर भारी पड़ गई जिन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यहां पर अपनी टीम के लिए केएल राहुल ने एक कप्तानी पारी खेली और इसका उन्हें ईनाम भी मिला.