T20 Word Cup 2026: आईसीसी का अगला बड़ा मेंस टूर्नामेंट 2026 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और फ़िलहाल सभी टीमों के नाम कन्फर्म नहीं हुए हैं। मगर इसी बीच आईसीसी ने बड़ी घोषणा करते हुए सभी वेन्यू के नाम बता दिया हैं, जहां वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। आइये आपको बताते हैं कि किन मैदानों में मुकाबलों का आयोजन होगा।
जारी हुए वेन्यू
आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि फिलहाल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 Word Cup 2026) के वेन्यू घोषित हुए हैं, ना कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 12 जून 2026 को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 5 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार कुल सात प्रतिष्ठित वेन्यू इस मेगा इवेंट की मेजबानी करेंगे, जिसमें 33 मुकाबले 24 दिनों में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटी, बेटा तो ठीक है, लेकिन जानिए रोहित शर्मा का पूरा परिवार और कौन क्या करता है…..
इन मैदानों पर होंगे वार्मअप मुकाबले
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कार्डिफ का सोफिया गार्डन्स, डर्बी काउंटी ग्राउंड और लफबरो यूनिवर्सिटी वॉर्म-अप मैचों की मेजबानी करेंगे। हालांकि वॉर्म-अप मुकाबलों का पूरा कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इन तीनों मैदानों ने हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है और अब वे महिला टी20 वर्ड कप के 10वें संस्करण के आगाज़ से पहले अहम मंच प्रदान करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
12 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 8 टीमों की पुष्टि हो चुकी है। बाकी 4 टीमें ग्लोबल क्वालिफायर के जरिए तय की जाएंगी, जो अगले साल की शुरुआत में होंगे। टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं – ग्रुप 1, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालिफायर टीमें शामिल हैं, वहीं ग्रुप 2 में मेज़बान इंग्लैंड, डिफेंडिंग चैंपियन न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अन्य दो क्वालिफायर टीम होंगी।
इन मैदानों पर होंगे मुख्य इवेंट
मुख्य मुकाबलों के लिए जिन सात प्रमुख मैदानों को चुना गया है, वे हैं एजबेस्टन (बर्मिंघम), हैम्पशर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स। इन ऐतिहासिक मैदानों पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें भिड़ेंगी और हर टीम की कोशिश होगी कि वे 2024 की चैंपियन न्यूज़ीलैंड की तरह खिताब जीतकर इतिहास रचें।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की चमक में दब गए ये 2 भारतीय गेंदबाज, जिनकी हर बॉल पर निकलता है विकेट