Posted inक्रिकेट

‘इस वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेलूंगा..’  इस दिग्गज खिलाड़ी ने तोड़ा फैंस का दिल, सेमीफाइनस से पहले कर दिया सन्यांस का ऐलान

Veteran Player Announces Retirement Amid World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच, जबकि 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

हालांकि, एक दिग्गज खिलाड़ी ने यह वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खत्म होने से पहले फैंस को बुरी खबर सुनाते हुए इसे अपना आखिरी वर्ल्ड कप करार दिया है। उनका कहना है कि अपना टेस्ट करियर जारी रखने के लिए उन्हें वनडे और टी20 प्रारूप को अलविदा कहना होना। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी, जिसने सेमीफाइनल से ठीक पहले फैंस को यह बुरी खबर दी है।

आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहा है यह दिग्गज

World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के एक खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और वे अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे।

यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महा मुकाबले से पहले अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने अगला विश्व कप खेलने की योजना नहीं बनाई है। हालांकि, वे अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा नहीं खेलेंगे। स्टार्क ने पत्रकारों के साथ एक बातचीत के दौरान कहा,

“मैं इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बाद खेलना जारी रखूंगा, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि में अगला विश्व कप नहीं खेलूंगा। इसके लिए मेरा कोई विजन नहीं है। चार साल लंबा समय होता है।”

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर

टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc

स्टार्क का कहना है कि वे हमेशा से टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते आए हैं और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट से पूरी तरह सन्यांस लेने से पहले वो वनडे और टी20 क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा,

“मैंने हमेशा से कहा है कि तीन प्रारूपों में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी प्रारूपों को छोड़ दूंगा। विश्व कप सेमीफाइनल मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी अन्य वनडे मैच की तरह ही है, फिलहाल यह मेरे लिए वनडे क्रिकेट में सफर का अंत नहीं है।”

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version