Posted inक्रिकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच पसरा सन्नाटा, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक तोड़ा दम, रो-रोकर रोहित – विराट का हुआ बुरा हाल

Veteran Player Suddenly Dies Amid Bgt
BGT

BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज आज यानी शुक्रवार से हो चुका है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मगर इसी बीच पूरे क्रिकेट जगत के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आ रही है। एक दिग्गज खिलाड़ी के अचानक देहांत से हर कोई हैरान है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और उनका निधन कब एवं कहां हुआ।

दिग्गज खिलाड़ी ने तोड़ा दम

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बीजीटी 2024/25 (BGT 2024/25) शुरू हो चुकी है। मगर इसी बीच पाकिस्तान के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के निधन ने सभी को ग़मगीन कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का 73 वर्ष की आयु में देहांत हो गया है। उन्होंने अपनी आखिरी सांस लाहौर में अपने घर पर ली। नजीर पिछले 5 वर्षों से गंभीर बीमारियों की चपेट में थे और लगातार जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के फेयरवेल मैच की हुई घोषणा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना अंतिम मैच

बेटे ने की पुष्टि

Muhammad Nazir

मोहम्मद नजीर जूनियर के बेटे नोमान नजीर ने भी उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके पिता का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से सही नहीं था और वह बिस्तर पर थे। नोमान ने बताया,

”करीब पांच साल पहले मेरे पिता एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद से ही वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पिछले कुछ महीनों से वह बिस्तर पर पड़े थे। मगर अब उनका निधन हो गया।”

स्पिन से किया काफी परेशान

Muhammad Nazir

मोहम्मद नजीर को उनकी ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने समय के सबसे खूंखार बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को भी अपनी घूमती गेंदों से काफी परेशान किया। उन्होंने अपने करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए कुल 14 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने 800 से अधिक विकेट चटकाए। क्रिकेट से सन्यांस के बाद मोहम्मद नजीर ने पांच टेस्ट और 15 वनडे मैचों में अंपायरिंग भी की थी।

यह भी पढ़ें: 10 साल की हिन्दू लड़की के साथ हुई दरिंदगी, पहले किया किडनैप, फिर अधेड़ उम्र के शख्स से करवाया निकाह

Exit mobile version