Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत के अगला टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने पिछले साल हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीता था, लेकिन रोहित शर्मा के आते ही बुमराह के हाथों से कप्तानी छीन गई थी। खराब फॉर्म के चलते रोहित ने पांचवें टेस्ट से नाम वापस ले लिया और जसप्रीत (Jasprit Bumrah) ने फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत को टीम की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन, अब खबरें आ रही है कि तेज गेंदबाज कप्तान नहीं बल्कि उपकप्तान का पद से भी हाथ धो सकते हैं।
Jasprit Bumrah से छीनी उपकप्तानी!
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि बुमराह को कप्तानी और उपकप्तानी नहीं दी जाएगी। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि चयन समिति जसप्रीत को किसी भी तरह की नेतृत्व भूमिका के लिए विचार नहीं कर रही है। सेलेक्टर्स बुमराह के वर्क लोड के चलते ऐसा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ से 30 करोड़ होगी वैभव सूर्यवंशी की सैलरी, आईपीएल 2026 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल
इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक चयन समिति इस बात पर गैर कर रही है कि कप्तानी और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऐसे खिलाड़ी को दी जाए जो सभी पांच मैच खेल सके। सूत्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “जो खिलाड़ी पूरे पांच मैचों के लिए उपलब्ध होगा, उसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी।” इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) सभी पांच मैच खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो हम उप-कप्तान नहीं बदलना चाहेंगे।”
खबरों की माने तो मैनेजमेंट शुभमन गिल या ऋषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका सौंप सकता है। फिलहाल पंत का नाम आगे चल रहा है। आपको बता दें, पंत इस दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है ऐसे में अगर मैनेजमेंट उन्हें ये जिम्मेदारी देता है, तो भारतीय टीम को बड़ा खामियाजा भुगता पद सकता है।
लगातार हो रहे फ्लॉप
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2016 से ही आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन इस सीजन में वह बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए है। पिछले साल लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में 26 वर्षीय ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन आईपीएल 2025 में पंत उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए है। पंत ने इस सीजन अब तक 11 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए है।
यह भी पढ़ें: फिर टुटा CSK पर दुखों का पहाड़, IPL 2025 से बाहर होने के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ टूर्नामेंट से आउट