विराट का विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, धोखे से कोहली को किया आउट, तो अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा!
विराट का विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, धोखे से कोहली को किया आउट, तो अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा!

Virat Kohli: आईपीएल 16 में कल फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) ने एक विकेट से हरा दिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और LSG ने मुकाबला अपनी मुट्ठी में कर लिया। RCB ने पहले खेलकर 212 रन बनाए थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 61 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। उनका शिकार अमित मिश्रा ने किया जो बाद में चलकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी का कारण बना।

LSG ने रोमांचक मैच में दर्ज की जीत

विराट का विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, धोखे से कोहली को किया आउट, तो अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा!
विराट का विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, धोखे से कोहली को किया आउट, तो अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा!

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली RCB का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG से हुआ। टॉस जीता था LSG ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए RCB की टीम ने विराट कोहली(61), कप्तान फाफ डुप्लेसिस(79) और ग्लेन मैक्सवेल(59) की लाजवाब पारियों के दम पर 20 ओवर में 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG ने निकोलस पूरन के 19 गेंदों में 62 और मार्कस स्टोइनिस के 30 गेंदों में 65 की धमाकेदार पारियों की बदौलत आखिरी गेंद तक चले इस मैच को एक विकेट से जीत लिया।

विराट कोहली के विकेट पर विवाद

विराट का विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, धोखे से कोहली को किया आउट, तो अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा!
विराट का विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, धोखे से कोहली को किया आउट, तो अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा!

RCB टीम को LSG के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। उनके बल्लेबाजों ने हालांकि अपना काम बखूबी किया पर गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम को उनके पंजे से जीत छीन ले जाने दिया। RCB के बल्लेबाजी की अगर बात करें तो चोटी के तीन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 61 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। उनका शिकार अमित मिश्रा ने किया जो बाद में चलकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी का कारण बना। दरअसल अमित मिश्रा ने बॉल फेंकने से पहले उसपर अपना सलाइवा का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से सलाइवा का इस्तेमाल क्रिकेट में बैन है। बहरहाल अमित मिश्रा तभी से संदेर के घेरे में हैं। देखना है कि उनपर किसी तरह की कारवाई होती है या नहीं।

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: DC vs MI: दिल्ली ने हार की हैट्रिक से बचने के लिए शामिल किए तीन मैच विनर खिलाड़ी, तो मुंबई ने अपनी प्लेइंग XI में तुरुप के इक्के को दिया मौका

केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

"