Posted inक्रिकेट

लाइव मैच में बल्लेबाज ने की ऐसी हरकत, तो गेंदबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब, वायरल हुआ लड़ाई का VIDEO 

Ban Vs Afg, Bangladesh And Afghanistan Players Started Fighting With Each Other
BAN vs AFG, Bangladesh and Afghanistan players started fighting with each other

हाल ही में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें 11 जुलाई 2023 को बांग्लादेश ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर इस सीरीज का समापन एक मात्र जीत के साथ किया। वहीं दूसरी ओर इस हार के बावजूद भी अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम सीरीज वाली ट्रॉफी जीतने में सफल रही। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर इतिहास रचा। लेकिन, सीरीज के आखरी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कुछ कहा सुनी भी देखने को मिली।

लाइव मैच भिड़े बंगाली और अफगानी खिलाड़ी

Fazalhaq Farooqi Najmul Hossain Shanto

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो (Najmul Hossain Shanto) के बीच मैदान पर तकरार देखने को मिली। वास्तव में लाइव मैच के बीच फजलहक फारूकी की गेंद पर शांटो पूरी तरह से बिट हो गए। जिसके बाद उन्होंने गेंदबाज फजलहक फारूकी को आंखें दिखाते हुए कुछ कहा।

BAN vs AFG: हुसैन शांटो की बात से परेशान होकर फजलहक फारूकी ने भी गुस्से में रिप्लाई दिया, मामले को गरमाता हुआ देखकर अंपायर को भागकर बीच में आना पड़ा। इधर अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ी भी बीच बचाव करने आए। जिसके बाद फजलहक फारूकी मुसकुराते हुए वापस रनअप के लिए लौट, लेकिन उधर बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो अंपायर के सामने ज्ञान देते हुए दिखाई भी दिए। लेकिन, बात यहीं समाप्त नहीं हुई…

घटना का वीडियो हो रहा है वायरल

Fazalhaq Farooqi

आपको बताते चलें कि मैच (BAN vs AFG) के बीच हुई इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है। वीडियो में दोनों खिलाड़ी को एक-दूसरे पर गुस्सा करते हुए भी देखा गया है। वहीं इस लड़ाई के बाद फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने कमाल की वापसी की और बांगलादेश के सेट बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो (Najmul Hossain Shanto) को बोल्ड कर उनकी बातों का करारा बदला लिया। शांटो उसके बाद 11 रन बनाकर पवेलीयम लौटे और उधर फजलहक फारूकी की खुशी का कोई ठिकाना भी नहीं रहा, बावजूद इसके कि उसकी टीम हार के कगार पर खड़ी है। फिर भी उन्होंने खूब जश्न मनाया।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- अजीत अगरकर ने चीफ सेलेक्टर बनते ही निभाई दोस्ती, जिगरी दोस्त के बेटे का टीम इंडिया में करवाया डेब्यू 

कोहली का फैन निकला रोहित का चेला, हिटमैन के एहसानों को भूल कोहली की कर रहा पूजा

Exit mobile version