आखिरी गेंद पर इमाम ने किया कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहले ही दिन के अंत तक 6 विकेट गंवा दिए और महज 242 रन बनाए. वहीं धनंजय डी सिल्वा दिन का खेल खत्म होने तक 94 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके अलावा एजेलो मैथ्यूज ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.उन्होंने 109 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 64 रनों बनाए.
मैथ्यूज के बाद धनंजय का साथ सदीरा समाराविक्रमा ने दिया. दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. जो बड़ी पार्टनरशिप साबित हो सकती थी. लेकिन इमाम उल हक के कैच ने श्रीलंका के रणनीति पर पारी फेर दिया और सदीरा को अपना विकेट गंवाना पड़ा. पहले दिन का 65वां ओवर अगा सलमान लेकर आए. उनकी गेंद सदीरा के पैड पर आई और उन्होंने इसे हल्के हाथ से खेल दिया. गेंद गई शॉर्ट लेग पर खड़े इमाम के दाईं तरफ गई और काफी दूर थी. लेकिन इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने बिना देरी किए गेंद को जज किया और शानदार डाइव मार कैच लपक लिया.
Imam ul Haq you beauty 😘#SLvPAK https://t.co/EkbVtmg3Gy pic.twitter.com/Sm16Ago7wC
— CRICKET JUNOON ®️ (@Cricktjunoon) July 16, 2023
इमाम के कैच ने बटोरी सुर्खियां
इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) के इस कैच ने लंकाई बल्लेबाजों और बाकी मौजूद सभी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. क्योंकि इस कारनामे के दौरान वो बल्लेबाज के काफी पास खड़े थे और जितनी जल्दी उन्होंने रिएक्शन देते हुए डाइव मारकर इस कैच को पकड़ा वो किसी भी लिहाज से आसान नहीं था. जो आप खुद वायरल वीडियो में देख सकते हैं. वहीं श्रीलंका ने सदीरा के तौर पर अपना छठा विकेट खो दिया. उनके विकेट के साथ ही दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: ‘हमें कुछ पैसे दे दो..’ एशिया कप की तैयारी में पड़ोसी मुल्क हुआ कंगाल, BCCI के आगे हाथ फैलाकर मांगे इतने करोड़