Posted inक्रिकेट

VIDEO: इमाम उल हक बने सुपरमैन, हवा में ऊंची छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, नजारा देख बल्लेबाज भी रह गया दंग

Video Imam-Ul-Haq Stunning Catch Of Sadeera Samarawickrama In Sl Vs Pak
Imam-ul-Haq: पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी का ऐसा कहर देखने को मिला जिसने विरोधियों के परखच्चे उड़ा दिए. उनकी कहर बरपाती गेंदों के सामने लंकाई टीम का टॉप ऑर्डर ढह गया. पूरे दिन उन्होंने गेंद के साथ अपनी रणनीति को कमजोर नहीं होने दिया. लेकिन दिन के आखिर में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनके नाम की भी चर्चा के आगे शाहीन अफरीदी का कारनामा भी ओझल हो गया. इमाम ने एक ऐसा अद्भुत कैच लपका जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

आखिरी गेंद पर इमाम ने किया कमाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहले ही दिन के अंत तक 6 विकेट गंवा दिए और महज 242 रन बनाए. वहीं धनंजय डी सिल्वा दिन का खेल खत्म होने तक 94 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके अलावा एजेलो मैथ्यूज ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.उन्होंने 109 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 64 रनों बनाए.

मैथ्यूज के बाद धनंजय का साथ सदीरा समाराविक्रमा ने दिया. दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. जो बड़ी पार्टनरशिप साबित हो सकती थी. लेकिन इमाम उल हक के कैच ने श्रीलंका के रणनीति पर पारी फेर दिया और सदीरा को अपना विकेट गंवाना पड़ा. पहले दिन का 65वां ओवर अगा सलमान लेकर आए. उनकी गेंद सदीरा के पैड पर आई और उन्होंने इसे हल्के हाथ से खेल दिया. गेंद गई शॉर्ट लेग पर खड़े इमाम के दाईं तरफ गई और काफी दूर थी. लेकिन इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने बिना देरी किए गेंद को जज किया और शानदार डाइव मार कैच लपक लिया.

इमाम के कैच ने बटोरी सुर्खियां

इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) के इस कैच ने लंकाई बल्लेबाजों और बाकी मौजूद सभी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. क्योंकि इस कारनामे के दौरान वो बल्लेबाज के काफी पास खड़े थे और जितनी जल्दी उन्होंने रिएक्शन देते हुए डाइव मारकर इस कैच को पकड़ा वो किसी भी लिहाज से आसान नहीं था. जो आप खुद वायरल वीडियो में देख सकते हैं.  वहीं श्रीलंका ने सदीरा के तौर पर अपना छठा विकेट खो दिया. उनके विकेट के साथ ही दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: ‘हमें कुछ पैसे दे दो..’ एशिया कप की तैयारी में पड़ोसी मुल्क हुआ कंगाल, BCCI के आगे हाथ फैलाकर मांगे इतने करोड़

Exit mobile version