Posted inक्रिकेट

‘जय श्री राम’ अहमदाबाद में शमी को लेकर दर्शकों ने लगाए नारे, वायरल वीडियो पर रोहित शर्मा ने अब किया बड़ा खुलासा

‘जय श्री राम’ अहमदाबाद में शमी को लेकर दर्शकों ने लगाए नारे, तो वायरल वीडियो पर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
‘जय श्री राम’ अहमदाबाद में शमी को लेकर दर्शकों ने लगाए नारे, तो वायरल वीडियो पर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम ने इस मैच को ड्रॉ के अंत पर छोड़ा। वहीं इसके साथ ही भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। हालाँकि, इस मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर कुछ दर्शकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

‘जय श्री राम’ अहमदाबाद में शमी को लेकर दर्शकों ने लगाए नारे, तो वायरल वीडियो पर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ हैं और उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें हमेशा टीम में सम्मान के साथ स्थान मिला है। लेकिन, शुरू से ही धर्म को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनको हमेशा से ही निशाना बनाया। लेकिन, इसके बावजूद भी उनके खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर ‘नाजीम’ नामक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है और दावा किया, “मोदी स्टेडियम में मोदी के कुछ अंधभक्त स्टेडियम आतंक माइंड में दर्शक बनकर हमारे देश के महान गेंदबाज मोहम्मद शमी को जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए हूटिंग कर रहे हैं।” हालाँकि ‘हिन्द नाओ’ इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन, वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग ‘सूर्या-सूर्या’ के नारों के बाद शमी का नाम लेकर ‘जय श्री राम’ का स्लोगन भी बोलते हैं।

रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

‘जय श्री राम’ अहमदाबाद में शमी को लेकर दर्शकों ने लगाए नारे, तो वायरल वीडियो पर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि अब यह मुद्दा भारतीय क्रिकेटरों तक भी पहुँच गया है और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी इसको लेकर जवाब देना पड़ा। मैच बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए लगाए गए ‘जय श्री राम’ के नारों को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में कप्तान ने कहा कि मुझे बिलकुल भी इस बारे में जानकारी नहीं कि ‘जय श्री राम’ के नारे मोहम्मद शमी के लिए लगे हैं। मैंने तो यह पहली बार सुना है। मुझे नहीं पता कि वहाँ वास्तव में क्‍या हो रहा था।

ये देखिए पूरा वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- “जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकला…” विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, बताया आखिरी दिन क्या हुआ

चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद अश्विन-पुजारा में छिड़ी जुबानी जंग, एक-दूसरे पर एक के बाद एक लगा रहे हैं बड़े आरोप

Exit mobile version