Posted inक्रिकेट

“कुछ तो शर्म करों” ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट करते हुए वीडियो हुई वायरल, तो गुस्से से भड़के फैंस ने वायरल करने वाले पत्रकार को सुनाई खरी – खोटी

&Quot;मीडिया वालों शर्म करों&Quot; Rishabh Pant को एयरलिफ्ट करते हुए वीडियो और तस्वीरें हुई वायरल, तो भड़के फैंस ने मीडिया की लगाई क्लास
"मीडिया वालों शर्म करों" Rishabh Pant को एयरलिफ्ट करते हुए वीडियो और तस्वीरें हुई वायरल, तो भड़के फैंस ने मीडिया की लगाई क्लास

“मीडिया वालों शर्म करों” Rishabh Pant को एयरलिफ्ट करते हुए वीडियो और तस्वीरें हुई वायरल, तो भड़के फैंस ने मीडिया की लगाई क्लास ∼

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से वह देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे। यहां पंत का इलाज 5 डॉक्टरों की टीम के तहत जारी था। लेकिन अब उन्हें जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर मुंबई के लिए शिफ्ट किया गया है। हालांकि उनकी इस दौरान की वीडियो, तस्वीरें सामने आई है। जिनमें पंत को मुर्दों की तरह अस्पताल से निकाला जा रहा था। बता दें कि इन वीडियो, फोटोज को एक पत्रकार ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है। लिहाजा, फैंस मीडिया कर्मी से काफी खफा हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Rishabh Pant को मुंबई की लीलावती अस्पताल में किया गया शिफ्ट 

दरअसल, बीसीसीआई और डीडीसीए की टीम लगातार ऋषभ पंत की सेहत पर नजरें गड़ाए हुई थी। जिसके चलते ही कुछ दिनों पहले ही डीडीसीए की टीम मैक्स अस्पताल विजिट के लिए पहुंची थी। टीम ने ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से तमाम जानकारी ली थी। हालांकि जब से ही पंत को शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं जोरों पर थी। अब जब भारतीय विकेटकीपर की हालत में सुधार है तो उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं, अस्पातल से शिफ्ट करते हुए पंत की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो को वायरल करने वाले पत्रकार पर भड़क रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने पत्रकार बोरिया मजूमदार की लगाई क्लास

https://twitter.com/I_am_DipC/status/1610574531084812288?s=20&t=HVFmxL9GuKErOGP87ZiAJg

यह भी पढ़िये : VIDEO: भारत की जीत के हीरो बने दीपक हुड्डा ने LIVE मैच में अंपायर को दी गाली, वायरल हुआ वीडियो

Exit mobile version