Video Shaheen Afridi Wreaked Havoc Against Nepal Took 2 Wickets In Two Balls Of The First Over

Shaheen Afridi: एशिया कप 2023 का पहला मैच आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पहले बैटिंग करना मुनासिब समझा। पहले खेलने उतरी पाक टीम ने पहले खेलकर अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 342 रनों  का स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम ने 151 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पहले ही ओवर में दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर विरोधी टीम के हौसले पस्त कर दिए।

पाकिस्तान ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

आज तारीख 30 अगस्त है और आज से एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हुई। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीम के बीच खेला जा रहा है। टॉस हुआ और जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने। उन्होंने इस दबाव भरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक 25 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) (151) और इफ्तिखार अहमद (109) ने 214 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 ओवर में 342 रनों तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में ढाया कहर

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आज यानि 30 अगस्त 2023 को एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पहले मैच में आज पाकिस्तान टीम का सामना हुआ नेपाल की टीम से। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 342 रनों को पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी नेपाल की टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी मगर उन्हें वह मिली नहीं। पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरादी (Shaheen Afridi) ने पहले ही ओवर में उनकी कमर तोड़ दी। शाहीन (Shaheen Afridi) ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। उनकी कातिलाना गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हुआ।

यहां देखें वीडियो:

 

अपनी जगह बचाने के चक्कर में रोहित शर्मा नहीं दे रहे इस ओपनर बल्लेबाज को मौका, पहली बॉल से करता चौके-छक्कों की बारिश