गिल ने लपकी ऐसी कैच हैरत में बल्लेबाज
दरअसर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ये कैच स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर लपका. पहले बल्लेबाजी करने उतरी की पारी का 65 वां ओवर फेंकने आए आर अश्विन आए. उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर बल्लेबाज को कैच देने पर मजबूर कर दिया. यह कैरेबियाई पारी का आखिरी विकेट था. वायरल वीडियो में देखा सकते हैं कि अश्विन का सामना कर रहे वारिकन के गलब्स पर गेंद लगी.
गेंद को गलब्स पर लगता देख शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल बिना वक्त गंवाए एपने आपको तैयार किया और आगे की ओर लंबी डाइव मारते हुए जबरदस्त कैच लपकी. उन्हें इतना एक्टिव देख तो बल्लेबाज भी हैरत में रह गया. इसी के साथ ही महज 150 के स्कोर पर मेजबान टीम को ऑलआउट होना पड़ा.
WHATTT! a catch shubman gill#WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/L0226OJV09
— lokeshkhera (@lokeshkhera29) July 12, 2023
कैच पर थर्ड अंपायर ने लगाई मुहर
वहीं बात करें शुभमन गिल (Shubman Gill) की ओर से लगाई की डाइव की तो उन्होंने बेहद कमाल का एफर्ट लगाया. इस कैच के कंप्लीट होने के बाद अंपायर और अश्विन ने पूछा कि क्या आउट है. इस पर उन्होंने कुछ खास जवाब नहीं दिया और मामला थर्ड अंपायर के पास गया. रिव्यू में देखने के बाद इसे साफतौर पर कैच करार देते हुए वारिकन के खिलाफ फैसला सुनाया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे आर अश्विन का यह पांचवां विकेट था. इस विकेट के साथ उन्होंने 33वीं बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इस मामले में उन्होंने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही साथ ही अब तक टेस्ट में 32 बार 5 विकेट हॉल लेने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करा ली है. वहीं इस पारी के जरिए दिग्गज गेंदबाज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 700 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित-यशस्वी ने की शानदार बल्लेबाजी, तो अश्विन की फिरकी के आगे पहले ही दिन पस्त हुई वेस्टइंडीज